चाय बेचने वाले के नाम खुलवाया खाता : सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के बहाने किया करोड़ों का ट्रांजैक्शन, मामला दर्ज

fraud
X
fraud
दुर्ग में चाय बेचने वाले के नाम से बैंक खाता खुलवाया गया। खाते में दो युवकों ने 1.65 करोड़ का ट्रांजैकशन करवाया।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चाय बेचने वाले के नाम से बैंक खाता खुलवाया गया। खाते में दो युवकों ने 1.65 करोड़ का ट्रांजैकशन करवाया। दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग में दो युवकों ने चाय बेचने वाले एक युवक को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने का लालच देकर बैंक खाता खुलावाया। तथाकथित पत्रकार आरोपी युवक गोविंद चौहान और रविकांत मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपी महादेव सट्टा एप से जुड़े हुए हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें : ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार बस : चालक की मौत, 16 यात्री घायल, 2 की हालत गंभीर

Car overturned out of control
अनियंत्रित होकर पलटी कार

अनियंत्रित होकर पलटी कार, पांच घायल

वहीं जशपुर जिले में देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार 5 युवक घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा पत्थलगांव थानाक्षेत्र के बंदियाखार की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story