15 पैसेंजर ट्रेनें रद्द : बिलासपुर में फूट ओवरब्रिज पर गर्डर लॉन्च होगा; झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल भी रद्द

train cancel
X
पैसेंजर ट्रेनें रद्द
भारतीय रेलवे लगातार विकास कार्यों को अंजाम दे रहा है। इसी के चलते छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें आए दिन रद्द की जा रही हैं।

रायपुर। रेलवे ने विकास कार्यों के चलने की वजह से एक बार फिर से गाड़ियों को रद्द किया है। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 15 ट्रेनें कल यानी 27 जनवरी को नहीं चलेंगी। इनमें ज्यादातर लोकल ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेनें कैंसिल होने से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा परेशानी होती है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर यार्ड में फूट ओवर ब्रिज पर गर्डर लॉन्चिंग का काम होना है। इसके चलते रेलवे ने गाड़ियों को कैंसिल करने का फैसला किया है।

ये गाड़ियां रद्द की गईं

27 जनवरी को बिलासपुर एवं शहडोल से चलने वाली गाड़ी संख्या 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

27 जनवरी को बिलासपुर एवं रायगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08735/08738 बिलासपुर-रायगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

27 जनवरी को रायगढ़ एवं बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08737 / 08736 रायगढ़-बिलासपुर - बिलासपुर मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

27 जनवरी को बिलासपुर से चलने वाली 08727 बिलासपुर - रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

27 जनवरी को बिलासपुर एवं कोरबा से चलने वाली 08732/08731 बिलासपुर - कोरबा - बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

27 जनवरी को बिलासपुर एवं गेवरा रोड से चलने वाली 08734/08733 बिलासपुर - गेवरा रोड - बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

27 जनवरी को बिलासपुर एवं रायपुर से चलने वाली 08719 /08728 बिलासपुर - रायपुर - बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

27 जनवरी को कोरबा से चलने वाली 08279 कोरबा - रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन भी रद्द

इधर रेलवे ने 26 जनवरी को रायपुर से चलने वाली 08280 रायपुर - कोरबा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही 26 जनवरी को झारसुगुड़ा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। रेलवे प्रशासन ने बताया है कि लिंक रैक के अभाव में ट्रेन को कैंसिल किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story