श्री सर्वेश्वरी समूह की पहल : ठंड के बचाने के लिए 62 परिवारों को बांटे कंबल, अलाव का सहारा लेकर बिताते हैं सर्दी का मौसम

Shri Sarveshwari Group, Batouli,  cold, Surguja district, Chhattisgarh News In Hindi
X
श्री सर्वेश्वरी समूह ने 62 परिवारों को बांटे कंबल
सरगुजा जिले में श्री सर्वेश्वरी समूह बतौली के द्वारा 62 परिवारों को कंबल वितरण किया। लोग अलाव का सहारा लेकर जीवन यापन कर रहे है। 

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली/सेदम। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में श्री सर्वेश्वरी समूह बतौली के द्वारा 62 परिवारों को कंबल वितरण किया। बताया जा रहा है कि, इन दिनों बतौली के दुरस्त पहाड़ी कोरवा क्षेत्र में कड़ाके की ठंड है, जहां लोग अलाव का सहारा लेकर जीवन यापन कर रहे है।

परमपूज्य अघोरेश्वर के असीम कृपा से विकासखंड बतौली के दुरस्थ पहाड़ी कोरवा बाहुल्य ग्राम गोविंदपुर चुटियापहरी तरईडाड़ खीराआमा परसाडाड़ के 62 पहाड़ी कोरवा परिवारों को कम्बल वितरण किया गया। बतौली सर्वेश्वरी समूह द्वारा सराहनीय पहल करते हुए पहाड़ी कोरवा समुदाय के बीच पहुंच कर 62 परिवारों को कंबल बांट गया है। जिससे पहाड़ी कोरवा परिवारों में हर्ष व्याप्त है। इस दौरान समूह के सदस्य सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें...पेंड्रा में सर्दी का सितम जारी : मरवाही से अमरकंटक तक पड़ रही कड़ाके की ठंड, घने कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम

मैनपाट में कड़ाके की ठंड

वहीं अंबिकापुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके कारण पिछले दिनों यहां का तापमान 6.9 डिग्री पारा पहुँच चुका था। तो वहीं मैनपाट में भी पारा 3 डिग्री चला गया था । साथ ही मैनपाट के कई क्षेत्रों में ओस की बूंद गिरने से पेड़- पौधों में जम गई थी। जिससे प्रकृति का सुंदर नज़ारा भी देखने को मिल रहा था। हड्डिया गला देने वाली ठंड में उत्तरी हवा के प्रवाह को सरगुजिया ठंड भी पलटवार कर रहा है। कड़ाके की ठंड के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में लोग दिन में भी अलाव का सहारा ले रहे हैं। बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी सभी स्कूलों के समय पर बदलाव किया था । पिछले 48 घंटों में रात के तापमान में आई 5.6 डिग्री की गिरावट आई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story