पुलिस की बड़ी कार्रवाई : महुआ शराब बना रहे दो युवक गिरफ्तार, 525 लीटर शराब जब्त 

Balodabazar,  City Kotwali police, Chhattisgarh News In Hindi, liquor seized, Raid
X
महुआ शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार
बलौदाबाजार जिले की पुलिस ने अवैध रूप से महुआ शराब बना रहे दो युवक को गिरफ्तार किया। उनके पास से 525 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की है।

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले की पुलिस ने अवैध रूप से महुआ शराब बना रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 525 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की है। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 5 पांच हजार रूपए बताई जा रही है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना थी मिली कि, ग्राम सुढेली में दो युवक अवैध रूप से महुआ शराब बना रहे है। इसके बाद पुलिस ने ग्राम सुढेली में छापामारा कर सोमदास भारद्वाज और लोकनाथ कुर्रे को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले एल्युमिनियम के बर्तन, प्लास्टिक डिब्बे, मिट्टी के बर्तन, जलाऊ लकड़ी, और 525 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की है। 525 लीटर की महुआ शराब कीमत लगभग 1 लाख 5 पांच हजार रूपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(04) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story