दलपत सागर में डूबी कार : सवार तीन युवकों की बनी जलसमाधि, पहले अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई थी कार 

accident
X
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई फिर दलपत सागर में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई। 

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ को ठोकर मारते हुए दलपत सागर में जा घुसी। पानी में डूबने से कार सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों के नाम अनुराग मसीह, सोहेल राय और देवीदत्तद है। बताया जा रहा है कि, बुधवार को तीनों युवक एक कार में सवार होकर धरमपुरा की ओर से लौट रहे थे। तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

नहीं खुला कार का दरवाजा, कार निकालते तक हो गई देर

इसके बाद दलपत सागर में गिर गई। कार लॉक होने और पानी का प्रेशर होने की वजह से कार का दरवाजा नहीं खुल पाया जिससे तीनों युवक कार के अंदर फंसे रह गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रात में पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया, पर जब तक कार को तालाब से निकाला गया, तब तक कार सवार तीनों युवकों की मौत हो गई थी। देर रात पुलिस ने तीनों शव को पीएम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story