चोरों ने वनकर्मियों को पीटा : कर्मचारी संघ ने थाने पहुंचकर सौंपा ज्ञापन, कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन

Employees union reached the police station and submitted a memorandum
X
कर्मचारी संघ ने थाने पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
डिपो से लकड़ी चोरी करने के दौरान जब हमनें इन दबंगों का जब विरोध किया तो दबंगों ने मारपीट शुरू कर दी।

जीतेन्द्र सोनी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बदमाशों के हौसलें इस कदर बुलंद है कि, वे अब वनकर्मियों के साथ बेख़ौफ़ होकर मारपीट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सन्ना वन परिसर में युवकों ने एक फॉरेस्ट गार्ड और उसके परिवार की पिटाई कर दी थी। इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के साथ वनकर्मी संघ ने थाने जाकर में ज्ञापन सौंपा है और कार्यवाही की मांग की है।

दो दिन पूर्व फारेस्ट गार्ड और उसके परिवार की बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी। पीड़ित परिवार ने बताया कि, डिपो से लकड़ी चोरी करने के दौरान जब हमनें इन दबंगों का जब विरोध किया तो दबंगों ने जातिगत गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जब फॉरेस्ट गार्ड की पत्नी ने मारपीट का विरोध किया तो दबंगों ने उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की। जिसके बाद उन्होंने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी।

वनकर्मी संघ ने थाने में सौंपा ज्ञापन

इस पूरे मामले को लेकर फॉरेस्ट गार्ड और उसकी पत्नी थाने में शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने कार्यवाही करने की बात कही। लेकिन एक रात बीत जाने के बाद भी जब बदमाशों के उपर कार्यवाही नही हुई तो पूरे फॉरेस्ट कर्मियों ने संगठन की बैठक कर मोर्चा खोल दिया। वन कर्मियों का संगठन सीधे थाने पहुंचा और पुलिस से मारपीट करने वाले दबंगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज़ करने की मांग की। साथ ही इन दबंग अपराधियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

इस पूरे मामले पर वन कर्मियों के संगठन का कहना है कि, यदि पुलिस ज्ञापन के बाद भी यदि कार्यवाही नही करती हैं तो पूरा वन कर्मियों का संघ सड़क पर धरने में बैठेगा। साथ ही उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी पुलिस को दी है। मारपीट के बाद फॉरेस्ट गार्ड सुधन साय और उसकी पत्नी इस घटना से डरे सहमे हुए हैं। इस मामले को लेकर पुलिस ने भी वनकर्मी संघ को कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। वनकर्मी से मारपीट का मामला अब धीरे-धीरे राजनैतिक रूप से भी तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। मारपीट को लेकर पैंकरा समाज ने पीड़ित के घर जाने की घोषणा की हैं। वहीं दूसरी तरफ वनकर्मियों ने पुलिस को उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

अपराधियों पर होगी कार्यवाही-टीआई

विवाद बढ़ता देख बीएफओ सुधन साय पैकरा बीच-बचाव करने पहुंचे लेकिन नशे में धुत कुछ युवाओं ने न केवल फॉरेस्ट ऑफिसर की पिटाई शुरू कर दी, साथ ही उनकी पत्नी और बेटी को भी घसीटकर मारा। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने सन्ना थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे ने बताया कि पीड़ितों ने लिखित शिकायत दी है आगे की कार्यवाही की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story