स्वामी विवेकानंद जयंती : ओपी बोले- निरंतर प्रयास के साथ परिश्रम, त्याग और समर्पण होना जरूरी  

State Finance Minister OP Chaudhary reached the government school of Newara on the birth anniversary
X
प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर नेवरा के शासकीय स्कूल पहुंचे
प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर नेवरा के शासकीय स्कूल पहुंचे। उन्होंने उनकी कही गई बातों को जीवन का उद्देश्य बनाने को कहा।

तिल्दा-नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा में स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती सप्ताह के अवसर पर जिला प्रशासन एवं खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओपी चौधरी पहुंचे। उनके साथ राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी शासकीय बद्री नारायण बागड़िया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित किया।

Finance Minister OP Chaudhary

अपने संबोधन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास के साथ-साथ परिश्रम, त्याग और समर्पण होना बहुत आवश्यक है। युवाओं को स्वामी विवेकानंद और इतिहास में सफल विभूतियों की जीवन-शैली को अपनाना चाहिए। युवा असफलता से न घबराएं अपितु यह जान लें कि असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी होती है।

स्वामी विवेकानंद को बनाये जीवन का आदर्श

वित्त मंत्री ओपी चौधरी के संबोधन के बाद राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कार्यक्रम में युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, स्वामी विवेकानंद जी के सूत्रवाक्य ’उठो, जागो और तब तक चलते रहो जब तक लक्ष्य प्राप्ति न हो’ को युवाओं को अपने व्यवहार में अपनाने को कहा। उन्होंने कहा कि, परिश्रम का कोई विकल्प नहीं। कोई भी कार्य या लक्ष्य असंभव नहीं। यदि हम ठान लें। आमजनों को प्रदेश के विकास में मिलजुलकर कार्य करना होगा। इस अवसर पर उन्होंने विकसित प्रदेश निर्माण की दिशा में सभी की समान सहभागिता सुनिश्चित करने का आव्हान किया।

प्रतिभागियों और युवा कलाकारों का हुआ सम्मान

युवा महोत्सव के इस अवसर पर व्यवहार न्यायाधीश वैशाली बघेल, राष्ट्रीय खेल प्रतिभा हेतु राजेन्द्र वर्मा, सौरभ वर्मा, धनंजय गेन्द्रे, करन यादव, मानसी वर्मा, भारती गिड़लानी, रुचिका देवांगन सहित 42 युवा प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तथा मित्र मानस परिवार तिल्दा, लोककला मंच रंगसिंगार संदीप यदु,बाँसगीत सगुनी सहित युवा कलाकारों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में काव्यपाठ से श्रोता हुए गदगद

युवा महोत्सव के इस कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। इसमें पंडित सुन्दरलाल शर्मा पुरस्कार से सम्मानित मीर अली मीर, वीर रस के कवि द्वय देवेंद्र परिहार मुंगेली और कवि महेंद्र बेजुबां ने अपने काव्यपाठ से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, नागरीकगण सहित मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विश्वदीप, एसडीएम प्रकाश कुमार टंडन, प्राचार्य राजेश चंदानी, छात्र-छात्राएं और पालकगण सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story