कामकाज की समीक्षा : मंत्री टंकराम शर्मा ने ली विभागीय बैठक, अवैध प्लॉटिंग और रजिस्ट्री पर लगाई रोक 

Minister Tankram Sharma took departmental meeting
X
विभागीय कामकाज की समीक्षा
मंत्री श्री वर्मा ने संयुक्त जिला कार्यालय समेत विभिन्न विभागों के कामकाज की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में अवैध प्लॉटिंग और रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए कहा है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजस्व और आपदा प्रबंधन और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय समेत विभिन्न विभागों के कामकाज की विस्तृत समीक्षा की। साढ़े तीन घंटे तक चली बैठक में उन्होंने अवैध प्लॉटिंग और उसकी रजिस्ट्री पर तत्काल रोक लगाने के लिए निर्देशित किया है।

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों का लिया। लगभग साढ़े 3 घंटे चली इस बैठक में उन्होंने जिले में चल रहे अवैध कॉलोनी निर्माण एवं उसके प्लाटिंग की रजिस्ट्री पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश कलेक्टर को दिए। श्री वर्मा ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए राजस्व के सभी लंबित प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में निराकृत करने को कहा।

सट्टा और नशाखोरी पर हो सख्त कार्यवाही

राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने आगे कहा कि, जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पेयजल हमारी पहली प्राथमिकता है। श्री वर्मा ने जिले में स्वास्थ्य सुविधा दुरूस्त करने के लिए सीएचएमओ एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिए। श्री वर्मा ने अवैध शराब विक्रय, सट्टा और नशाखोरी पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिए। उन्होंने लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने की बात कही।

लंबित प्रकरणों का जल्द होगा निराकरण- कलेक्टर

कलेक्टर चंदन कुमार ने मंत्री को विश्वास दिलाया कि, आने वाले दिनों में कार्ययोजना बनाकर राजस्व के लंबित प्रकरणों का निराकारण किया जाएगा। इसी तरह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने भी आश्वस्त किया की अवैध शराब बिक्री, सट्टा एवं नशाखोरी पर पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जाएगी। अपर कलेक्टर बीसी एक्का द्वारा आभार व्यक्त किया गया। बैठक में सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे, एसडीएम रोमा श्रीवास्तव, एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story