शिक्षा के अधिकार का खुला उल्लंघन, निजी स्कूल में पढ़ाई की जगह बच्चे कर रहे साफ-सफाई का काम 

St. Josephs Convent Higher Secondary School Bhaisakhar
X
सेंट जोसेफ कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल भैसाखार
सेंट जोसेफ कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल भैसाखार में स्कूल अवधि के दौरान स्कूली छात्राओं से साफ सफाई के नाम पर झाड़ू लगवाने का काम कराया जा रहा था।

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर जिले में स्कूली बच्चों से काम कराने का मामला निकलकर सामने आया है. जबकि नियमानुसार शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत पढ़ाई के दौरान स्कूली बच्चों से काम कराना नियम विरुद्ध है। इसके बाद भी एक निजी स्कूल द्वारा स्कूली बच्चों से साफ सफाई के नाम पर झाड़ू लगवाया जा रहा था।

स्कूली बच्चों से काम करवाने को लेकर सवाल पूछे जाने पर प्रधानपाठक ने बताया कि, स्कूल अवधि के दौरान बच्चों से बागवानी की सफाई करा रहे थे। प्रधानपाठक के इस बयान यह जाहिर होता है कि, निजी स्कूलों में मनमानी किस कदर मनमानी चल रही है और इसके लिए ये प्रशानिक नियमों को भी ताक में रखने से नहीं चूक रहे हैं।

नियमों को ताक पर रख कराया गया काम

मामला सेंट जोसेफ कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल भैसाखार का है, जहां स्कूल अवधि के दौरान स्कूली छात्राओं से साफ सफाई के नाम पर झाड़ू लगवाया जा रहा था। स्कूल की छात्राओ से सफाई के नाम पर परिसर के अंदर एवं बाहर झाड़ू लगवाया जा रहा था। स्कूली बच्चों द्वारा इस तरह के काम कराना नियम विरुद्ध है। उसके बाद भी संस्था द्वारा बेखौफ होकर बच्चों से यह कार्य कराया जा रहा था। इस दौरान कई अभिभावकों की नजर इस पर पड़ी पर वो डर के मारे इसका विरोध नही कर पाए कि, कही संस्था उनके बच्चों को प्रताड़ित न करें। जबकि स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसने सरकार ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम लागू कर रखा है। ताकि स्कूल में बच्चों से पढ़ाई के अलावा अन्य कोई कार्य नही कराया जाए जो अप्रासंगिक हो।

Cheldrens
काम करती हुई बच्चियां

प्रधान पाठक ने स्वीकारी काम कराने की बात

इसके बावजूद भैसाखार स्थित निजी स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगवाया जा रहा था। निजी स्कूल की मनमानी देख ऐसा प्रतीत होता है कि, इन्हें शासन प्रशासन का कोई भय नही है। इनके सामने सरकार के सारे नियम कानून बेकार है। इस संबंध में पूछताछ के दौरान सेंट जोसेफ स्कूल के प्रधान पाठक अनिल एक्का ने बताया कि, वो स्कूली बच्चों से बागवानी की साफ सफाई करा रहे थे। जबकि ये स्पष्ट नजर आ रहा है कि, स्कूली बच्चे जहां झाड़ू लगा रहे हैं। वह स्कूल परिसर से बाहर सड़क के किनारे का हिस्सा है। जहां से हमेशा भारी वाहनों का आवागमन हो रहता है जिसकी वजह से वहां साफ सफाई करने वाले स्कूली बच्चे दुर्घटना के शिकार भी हो सकते थे। इसके बावजूद भी निजी संस्था के शिक्षक इसे दरकिनार कर बच्चों से वहां झाड़ू लगवा रहे थे।

मामले की जांच जारी-डीईओ

स्कूली बच्चों से काम कराने के मामले को लेकर जब डीईओ संजय गुहे से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, इस मामले को लेकर विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए है। जांच रिपोर्ट आते ही स्कूल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story