नक्सल-मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने पांच लाख का इनामी नक्सली मार गिराया, बस्तर में कई स्थानों पर हुई भिड़ंत

Huge amount of ammunition recovered from the spot
X
मौके से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद
10 से 15 नक्सली जंगलों में हैं। तब संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में पांच लाख के एक नक्सली को मार गिराया है। मृतक कई बड़ी नक्सल वारदातों में शामिल रह चुका है।

दंतेवाड़ा। छत्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया है। मृतक नक्सली का नाम रतन कश्यप उर्फ सलाम बताया जा रहा है। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है।

encounter site

दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने बताया कि, बारसूर क्षेत्र के अंतर्गत मंगनार के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली रतन कश्यप उर्फ सलाम को मार गिराया गया है। दंतेवाड़ा एसपी गौरव ने बताया कि, मंगनार के जंगल में आमदाई एरिया में 10 से 15 माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी।

पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही

एसपी ने आगे कहा कि, मौके से डीआरजी (DRG), बस्तर फाइटर्स (BFR) दंतेवाड़ा और सीआरपीएफ (CRPF) तत्काल सर्चिंग के लिए रवाना किया गया। इस दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें एक नक्सली को मार गिराया गया है, पुलिस ने बताया कि, मृतक नक्सली कई नक्सल वारदातों में शामिल था। मौके से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।

यहां भी नक्सलियों के पकड़े जाने की खबर

कांकेर जिले के नारायणपुर बॉर्डर में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस ने कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सलियों के पास से पुलिस ने भारी-मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। वहीं कुछ नक्सलियों के पकड़े जाने की भी खबर निकलकर सामने आई है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने मामले की पुष्टि की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story