छत्तीसगढ़ में आया भूकंप : लोगों ने किये झटके महसूस, 3.1 की तीव्रता से धरती कांपी 

Earthquake in Chhattisgarh
X
छत्तीसगढ़ में आया भूकंप
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले दोपहर तक़रीबन 2.18 बजे अचानक धरती हिलने लगी और लोग अपने-अपने घरों से बाहर आने लगे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की माने तो 3.1 की तीव्रता का था।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार दोपहर दो बजकर 18 मिनट पर यह भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर 3.1 की तीव्रता का भूकंप आने की जानकारी दी गई है। भूकंप आने की जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई है। हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान होने की कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है।

tweeter

राजधानी रायपुर से 152 किलोमीटर दूर था भूकंप का केंद्र

रविवार की दोपहर जब भूकंप के झटके लोगों को महसूस हुए तो लोग सन्न रह गए और घरों से बाहर आने लगे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से महज 152 किलोमीटर दूर ही था। वहीं इंडस्ट्रीयल सिटी भिलाई भी भूकंप के केंद्र से महज 169 किलोमीटर ही दूर थी।

छत्तीसगढ़ से कुछ मिनटों पहले लद्दाख में आया भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के की जानकारी के मुताबिक, रविवार के दिन भारत के किसी राज्य में ये दूसरा भूकंप था। छत्तीसगढ़ से चंद मिनटों पहले लेह लद्दाख में भी भूकंप के झटके लोगों द्वारा महसूस किए गए थे। लेह में दोपहर 1 बजकर 49 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता भी 3.1 ही मापी गई थी।

क्यों आते हैं भूकंप ?

धरती की सतह के नीचे टेक्टोनिक प्लेट्स लगातार हिलती रहती हैं। जब इन प्लेट्स के बीच में टकराव होता है तो घर्षण से एनर्जी पैदा होती है। ये एनर्जी ही भूकंप के झटकों के रूप में धरती की सतह के ऊपर तक आती है। इसी कंपन को भूकंप कहा जाता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story