बदमाशों के हौसले बुलंद : मनमानी ब्याज ना देने पर सूदखोरों ने की महिला की पिटाई, मारपीट में महिला का सिर फूटा 

The moneylenders beat up the woman for not paying arbitrary interest
X
मनमानी ब्याज ना देने पर सूदखोरों ने की महिला की पिटाई
महिला ने पुलिस को आगे बताया कि, वह हर माह ब्याज की रकम चुकाती थी। लेकिन बीते दिनों किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। 

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बालको क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ सूदखोर और उसके परिवार ने मिलकर जमकर मारपीट की। मारपीट में महिला को गंभीर चोटें आईं हैं और उसका सिर फूट गया है। मारपीट के बाद महिला ने जिला अस्पताल चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

pidit mahila
मारपीट में महिला का सिर फूटा

मिली जानकारी के अनुसार, बालको थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली महिला अंजान सिंह ने अपने घर के पास ही रहने वाले श्रीकांत मांझी नामक व्यक्ति से ब्याज पर पैसा उधार लिए थे। महिला ने पुलिस को आगे बताया कि, वह हर माह ब्याज की रकम चुकाती थी। लेकिन बीते दिनों किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद सूदखोर का परिवार उसके घर घुसा और उसके साथ मारपीट की। मामले की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू कर दी है।

मोहल्लेवाले बने तमाशबीन

पीड़ित महिला ने बताया कि, श्रीकांत से उसने 25 हजार रूपये 20 प्रतिशत ब्याज की दर पर उधार लिए थे। जिसके बाद वह हर महीने ब्याज का पैसा देते आ रही थी। महिला ने आरोप लगाया कि, ब्याज देने के बाद भी वो उससे अधिक पैसा मांग रहा था। जब महिला ने अधिक पैसे देंने से मना किया तो आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट करते हुए लात डंडे से पिटाई कर दी। इस दौरान घर पर अकेले महिला चीखपुकार मचाने लगी। महिला की आवाज सुनकर बेटा आया और बचाने की कोशिश करने लगा। लेकिन वे लोग नहीं माने और पिटाई करते रहे। आसपास मोहल्ले वाले तमास बिन बनकर देखते रहे कोई भी महिला को बचाने नहीं आया। मारपीट में महिला के सिर पर चोंटे आई हैं, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस पर कार्यवाही ना करने का आरोप

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि, इस घटना के बाद वो बालको थाना भी गई लेकिन वहां पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। उल्टे महिला से मारपीट का सबूत लाने को कहा गया। इस घटना के बाद घायल महिला को परिजनों ने किसी तरह उसे जिला मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद खुजुर ने बताया कि, जिला मेडिकल कॉलेज से मिले मेमो के आधार पर पीड़ित का बयान दर्ज किया गया है। फिलहाल आगे की जांच के लिए मामला बालको थाना भेजा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story