मोतिहारी में बर्बरता: केस वापस नहीं लेने पर युवक को दी खौफनाक सजा, घर में बांधकर कर दिया बड़ा कांड

Basti Crime News
X
Basti Crime News
Motihari Crime News: बिहार के मोतिहारी में बर्बरता का मामला सामने आया है। केस वापस नहीं लेने पर दबंगों ने युवक को खौफनाक सजा दी। युवक को उठाकर ले गए। दरवाजे के पिलर से बांधकर बेरहमी से पीटा। पीड़ित की पत्नी के साथ भी मारपीट की।

Motihari Crime News: केस वापस नहीं लेने पर युवक को खौफनाक सजा दी गई। युवक को दबंग उठाकर ले गए। दरवाजे के पिलर से बांधकर बेरहमी से पीटा। युवक छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन बेरहम उसे पीटते रहे। युवक को पीटने के बाद दबंग उसके घर गए और उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की। खुलेआम गुंडागर्दी की घटना बिहार के मोतिहारी के बनबीरवा गांव की है। पीड़ित की पत्नी ने थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

जानें पूरा मामला
बनबीरवा गांव निवासी सुरेश साह और उसकी पत्नी सुमन देवी के साथ दबंगों ने मारपीट की। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और दबंगों के चंगुल से मुक्त कराया और थाने लेकर गई है। सुमन ने कोटवा थाना में आवेदन देकर पुलिस से शिकायत की है। सुमन ने आवेदन में पुलिस से कहा कि पूर्व में कोटवा थाना में एक छेड़खानी का केस किया था। केस को वापस लेने के लिए आरोपी बना रहे हैं। पीड़िता यह भी कहा कि आरोपियों ने धमकी दी है कि अगर केस वापस नहीं लिया तो अंजाम बुरा होगा।

युवक को बगीचे से उठाकर ले गए दबंग
रविवार को महिला का पति सुरेश साह बगीचा में आम बेच रहा था। आरोपी प्रदीप साह, जीवेल साह और विमल साह ने उसके साथ मारपीट की और उसे मारते-पीटते अपने घर पर ले गए। घर पर पिलर से बांधकर जमकर पीटा। सुरेश के पास जो पैसे थे, उसे भी छुड़ा लिए। आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि पूर्व का केस वापस नहीं लिया तो अंजाम बुरा होगा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट मामले में आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story