YEAR ENDER: उतार चढ़ाव वाला रहा क्रिकेट, रोहित शर्मा का दोहरा शतक रहा सुर्खियां
haribhoomi.comCreated On: 25 Dec 2014 12:00 AM GMT

बीसीसीआई उलझा रहा
मैदान के बाहर बीसीसीआई अदालती मामलों में उलझा रहा। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद र्शीनिवासन का निर्वासन जारी रहा। इसके बावजूद हालांकि वह आईसीसी के पहले अध्यक्ष बनने में सफल रहे और भारत को आईसीसी के राजस्व में अब से बड़ा हिस्सा मिलेगा। र्शीनिवासन गैर मान्यता प्राप्त क्रिकेट एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा द्वारा दायर मुकदमों में उलझे रहे। माना जा रहा है कि वर्मा को र्शीनिवासन के विरोधी ललित मोदी से वित्तीय मदद मिल रही है।
Next Story