VIDEO: पृथ्वी शॉ को जब मोहम्मद सिराज ने सुनाई खरी-खोटी, ''छुटके उस्ताद'' ने ऐसे लिया बदला
विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई ने हैदराबाद को 60 रनों से हरा दिया। लेकिन इस मैच में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस मैच के दौरान पृथ्वी शॉ और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच जुबानी जंग देखने को मिली।

विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई ने हैदराबाद को 60 रनों से हरा दिया। लेकिन इस मैच में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
दरअसल बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इस मैच में मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच जुबानी जंग देखने को मिली।
इसे भी पढ़ें: HBD Special: अपने ही रिश्तेदार को दिल दे बैठे थे वीरेन्द्र सहवाग, तस्वीरों में जानें शादी को तैयार नहीं थी फैमिली
मुंबई की पारी के दौरान आठवें ओवर में मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी कर रहे पृथ्वी शॉ को अपनी बाउंसर गेंदों से परेशान करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान सिराज ने एक गेंद के बाद पृथ्वी शॉ के पास आकर कुछ ऐसा कहा, जिसका जवाब शॉ ने अपने बल्ले से दिया।
— Mushfiqur Fan (@NaaginDance) October 17, 2018
— Mushfiqur Fan (@NaaginDance) October 17, 2018
इसका करारा जवाब देते हुए पृथ्वी शॉ ने सिराज ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाकर 34 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। बता दें कि हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 246 रन बनाए।
जिसके जवाब में मुंबई ने 155 रन बनाया। हालांकि वीजेडी मेथड से मुंबई ने मैच 60 रनों से जीत लिया। इस मैच में पृथ्वी शॉ ने 61 और श्रेयस अय्यर ने 55 रन बनाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- विजय हजारे ट्रॉफी 2018 मुंबई हैदराबाद पृथ्वी शॉ मोहम्मद सिराज सेमीफाइनल Vijay Hazare Trophy 2018 Mumbai Hyderabad Prithvi Shaw Mohammad Siraj Semi final Mumbai vs Hyderabad Prithvi Shaw vs Mohammad Siraj Latest Indian Cricket News Latest Cricket News in hindi cricket news in hindi latest cricket news in hindi sports news in hindi