तीसरे टेस्ट के लिए भारत ने किया प्लेइंग-11 का ऐलान, तीन दिग्गज बाहर, मयंक करेंगे डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे यानि बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। मंगलवार सुबह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे यानि बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। मंगलवार सुबह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
मैच से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। अश्विन के पेट के बाएं हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। वो अब भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। बता दें कि अश्विन दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेल सके थे।
India name Playing XI for 3rd Test: Virat Kohli (C), Ajinkya Rahane (VC), Mayank Agarwal, Hanuma Vihari, Cheteshwar Pujara, Rohit Sharma, Rishabh Pant (WK), Ravindra Jadeja, Mohammed Shami, Ishant Sharma, Jasprit Bumrah #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/DImj8BVTj5
— BCCI (@BCCI) December 24, 2018
टीम इंडिया में तीन बदलाव
तीसरे टेस्ट के लिए भारत ने टीम में तीन बदलाव किए हैं। दोनों सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और केएल राहुल के अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में जगह नहीं मिली है। जबकि 27 साल के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करेंगे। वह भारत की ओर से डेब्यू करने वाले 295वें खिलाड़ी होंगे।
चोटिल होने की वजह से दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए, रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है। जडेजा भी कंधे की चोट से उबर चुके रविन्द्र जडेजा की भी टीम में वापसी हुई है। वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट मैच खेलेंगे। मुरली विजय और राहुल के बाहर होने से मयंक अग्रवाल हनुमा विहारी के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
बता दें कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी है। दोनों ओपनर को लगातार खराब फॉर्म का नतीजा भुगतना पड़ा। मुरली विजय ने जहां दो टेस्ट की चार पारियों में सिर्फ 49 रन बनाए। वहीं राहुल चार पारियों में 48 रन ही बना सके।
तीसरे टेस्ट के लिए भारत के 11 खिलाड़ी
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया इलेवन: एरॉन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, टिम पेन (कप्तान, विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया प्लेइंग XI India vs Australia Team India Playing XI 3rd Test Murali Vijay Lokesh Rahul Mayank Agarwal Mayank Agarwal Test Debut IND vs AUS India Name Playing Eleven 3rd Test Boxing Day Test India Playing XI 3rd Test Ravichandran Ashwin Umesh Yadav