कार्यभार संभालते ही खेल मंत्री ने दिया बड़ा बयान
राठौड़ को विजय गोयल की जगह युवा कार्य और खेल मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है।

खिलाड़ियों को सम्मान और सुविधा दिलाने को अपनी प्राथमिकता बताते हुए नए खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सोमवार को कहा कि मंत्रालय का माहौल बदलना जरूरी है और उनके लिए सिर्फ खिलाड़ी ही ‘वीआईपी' होंगे।
एथेंस ओलिंपिक 2004 में निशानेबाजी में रजत पदक जीत चुके राठौड़ को विजय गोयल की जगह युवा कार्य और खेल मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है।
इसे भी पढ़े:- बेल्जियम फुटबॉल विश्वकप में जगह पक्की करने वाला पहला यूरोपीय देश
कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, सबसे पहले मंत्रालय का माहौल बदलना होगा। मेरे लिए वीआईपी सिर्फ खिलाड़ी हैं, कोई और नहीं। यही रवैया सभी का होना चाहिए।
उन्होंने बतौर खिलाड़ी अपने सफर को याद करते हुए कहा कि उन्हें खिलाड़ियों की दिक्कतों का अनुभव है और वे मंत्रालय से खिलाड़ियों का संपर्क आसान बनाने को प्राथमिकता रखेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App