Tokyo Olympics 2020 Opening Ceremony : टोक्यो ओलंपिक शुरू होते ही पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने दी खिलाड़ियों को बधाई, खेल मंत्री दिखे जोश में

Tokyo Olympics 2020 opening ceremony: कोरोना महामारी के कारण एक साल के लंबे इंतजार के बाद द नेशनल स्टेडियम में टोक्यो ओलंपिक का आगाज हुआ। इस दौरान टोक्यो में जनता ने विरोध-प्रदर्शन किया। वहीं भारत की तरफ से इसमें सिर्फ 18 खिलाड़ी ही मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने दी खिलाड़ियों को बधाई
टोक्यो ओलंपिक के शुरू होते ही भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं। वहीं पीएम ने ओलंपिक कार्यक्रम को लाइव देखा। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी उद्घाटन समारोह को देखा। अनुराग ठाकुर ने उभरते हुए खिलाड़ियों के साथ टोक्यो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह देखा। उन्होंने भी ओलंपिक पहुंचे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि जब सारे खिलाड़ी लौटकर वापस भारत आएंगे। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत रूप से उन सभी खिलाड़ियों से मिलेंगे।
स्टेडियम में भारत की एंट्री
राष्ट्रों के परेड में भारत ने 21वें नंबर पर एंट्री की। इस दौरान 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने नेशनल स्टेडियम में भारतीय दल की अगुवाई की।
Here they are 💪#TeamIndia at the #OpeningCeremony of #Tokyo2020 #Olympics pic.twitter.com/8K49eWliqF
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 23, 2021
#TeamIndia is ready for the March past at the Opening Ceremony of #Tokyo2020 #Olympics #Cheer4India pic.twitter.com/asJKuvVqoy
— SAIMedia (@Media_SAI) July 23, 2021
एथलीटों ने किया मार्च
नेशनल स्टेडियम में सबसे पहले ग्रीक ओलंपिक दल ने मार्च का नेतृत्व किया। आइसलैंड और आयरलैंड आने वाले अगले दो देश हैं वहीं भारत का नंबर 21वां नंबर है।
The Parade of Athletes begins! 🌏
— Olympics (@Olympics) July 23, 2021
The first athletes to enter the stadium are from Greece, the historical home of the Olympic Games. #GRE@HellenicOlympic | #OpeningCeremony | #Tokyo2020 | #StrongerTogether pic.twitter.com/DoueNijuQx
जापानी झंडे की एंट्री
कुछ एथलीट जापानी राष्ट्रीय झंडे के साथ नेशनल स्टेडियम में आए।
जापान के सम्राट का स्वागत

नेशनल स्टेडियम में शानदार आतिशबाजी के बाद मंच पर लाइट शो के साथ कलाकारों की शानदार प्रस्तुति पेश की गई। उसके बाद जापान के सम्राट नारुहितो का स्टेडियम के अंदर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख के साथ अन्य गणमान्यों का स्वागत किया गया।
The @Tokyo2020 #OpeningCeremony is just 10 minutes away!
— Olympics (@Olympics) July 23, 2021
Reply with a flag to let us know where you're watching from ⬇️#StrongerTogether #Olympics
टोक्यो ओलंपिक का आगाज
कोरोना महामारी के कारण एक साल के लंबे इंतजार के बाद टोक्यो ओलंपिक का आगाज हो ही गया। वहीं इसमें शामिल एथलीटों ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई मुश्किलों को पार किया।
The time has finally arrived.
— Olympics (@Olympics) July 23, 2021
The athletes have overcome many obstacles to reach this moment. Even when things were hard, they never gave up on their dream.
Now, the @Tokyo2020 #OpeningCeremony begins...#StrongerTogether | #Olympics pic.twitter.com/GpmB5fLqk6
एथलीटों का स्वागत
ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में खाली स्टेडियम ने एथलीटों का स्वागत किया, हालांकि बड़ी संख्या में प्रशंसक वहां मौजूद हैं, सैकड़ों प्रशंसक गेट के बाहर और बंद सड़कों के किनारे जमा हो गए हैं।