NZ vs PAK: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराकर लिया पिछले हार का बदला
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वेलिंगटन में दूसरा टी-20 मैच खेला गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। 202 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में न्यूजीलैंड ने 18.3 ओवर में महज 153 रनों पर ही सिमट गई।
इस तरह पाकिस्तान ने दूसरा टी-20 48 रनों से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली। पाकिस्तान की तरफ से फखर ज़मान ने 50, अहमद शेहजाद ने 44 कप्तान सरफराज ने 41 और बाबर आज़म ने 50 रनों की शानदार पारी खेली। इन चारों के बेहतरीन प्रदर्शन से पाकिस्तान विशाल स्कोर बनाने में सफल रहा।
इसे भी पढ़े: IND vs SA: अफ्रीका को लगा दूसरा झटका, एक क्लिक में जाने अपडेटेड स्कोर
बता दें कि गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ओपनर कॉलिन मुनरो की नाबाद पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहला टी-20 मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम सिर्फ 105 रन पर आउट हो गई।
जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने 25 गेंद शेष रहते लक्ष्य महज तीन विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया। साथ ही बताते चले कि न्यूजीलैंड ने इससे पहले पांच वनडे मैचों की सीरीज में भी पाकिस्तान को 5-0 के अंतर से हराया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App