Logo
election banner
WPL Final 2024 DC vs RCB Live Cricket Score : RCB ने WPL 2024 का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हरा दिया। पढ़ें पूरी खबर....।

WPL Final 2024 DC vs RCB Live Cricket Score : वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के खिताबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने दिल्ली कैपिट्ल्स को 8 विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। दिल्ली कैपिटल्स 113 पर बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने 2 विकेट खोकर टारगेट पूरा कर लिया। RCB की तरफ से स्मृति मंधाना ने 31 रन बनाए। उनकी साथी सोफी डिवाइन ने 32 रन बनाए। जबकि एलिस पैरी ने 35 और रिचा घोष ने 17 रन बनाए। 

दिल्ली की शेफाली ने 44 रन बनाए, RCB की श्रेयंका ने 4 विकेट झटके

इससे पहले दिल्ली की तरफ से कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ओपनिंग की। दिल्ली का पहला विकेट शेफाली वर्मा के रूप में गिरा। वे 44 रन बनाकर आउट हुईं। जबकि कप्तान लैनिंग ने 23 रन बनाए। इसके तुरंत बाद जेमिमा और एलिस कैप्से भी आउट हो गईं। RCB की तरफ से सोफी मोलिनिक्स ने 3 विकेट झटके। श्रेयंका ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान लैनिंग को LBW आउट किया। उन्होंने 4 विकेट झटके वहीं, आशा शोभना ने 2 विकेट लिए। 

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड  
दिल्ली और RCB का लीग में अब तक 2 बार आमना-सामना हो चुका है। जिसमें दोनों ही बार दिल्ली टीम विजयी रही। दिल्ली टीम हर मामले में RCB पर भारी पड़ी। जबकि दोनों टीमों का लीग का प्रदर्शन देखें तो दोनों टीमों ने 8-8 मुकाबले खेलें। जिसमें दिल्ली ने 6 मैच जीते और 2 में उसे हार मिली जबकि RCB ने चार मैच जीते और 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। माना जा रहा है कि दिल्ली को फॉर्म और घरेलू कंडीशन दोनों का फायदा मिलेगा, जिससे उसका पलड़ा मैच में भारी है। 

फाइनल का संभावित प्लेइंग 11 
दिल्ली कैपिटल्स  :
मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, एलिस कैप्से, जेमिमा रोड्रिग्स, जैस जोनासेन, मेरिजान कैप, मिन्नु मणि, तानिया भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू : स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पैरी, एस मेघना, रिचा घोष, सोफी मोलिनिक्स, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयांका पाटिल, आशा शोभना, रेणूका सिंह, दिशा कासट 

5379487