WI vs PNG Highlights: वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से हराया, 19वें ओवर में चेज हुए 137 रन

T20 World Cup 2024 West Indies vs Papua New Guinea Live Score
X
वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से हराया
WI vs PNG Highlights: टी20 विश्वकप 2024 के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से हरा दिया।

WI vs PNG Highlights: टी20 विश्वकप 2024 का दूसरा मैच वेस्टइंडीज ने जीत लिया। कैरेबियाई टीम ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से हराया। हालांकि इंडीज टीम को जीत के लिए मेहनत करनी पड़ी। उसने 5 विकेट खोकर 19वें ओवर में टारगेट को चेज किया। कैरेबियाई टीम की तरफ से ब्रैंडन किंग ने 34, निकोलस पूरन ने 27 और रोस्टन चेस ने 42 रन की पारी खेली।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पापुआ न्यू गिनी ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। पीएनजी के लिए सेसे बाउ ने शानदार फिफ्टी लगाई। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ और आंद्रे रसेल ने 2-2 विकेट लिए। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 137 रन का लक्ष्य मिला।

इससे पहले टी20 विश्वकप की शुरुआत आज अमेरिका-कनाडा मैच से हुई, जिसमें अमेरिका ने कनाड़ा को 7 विकेट से हरा दिया। वहीं, टी20 विश्वकप की ओपनिंग सेरेमनी दूसरे मेजबान वेस्टइंडीज में आयोजित की गई। ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हुआ। ओपनिंग सेरेमनी में कैरेबियाई डीजे और गायकों के ग्रुप ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें डेविड रूडर, रवि बी, इरफ़ान अल्वेस, डीजे एना और अल्ट्रा जैसे प्रमुख लोग शामिल हैं।

वेस्टइंडीज 11
रोवमन पॉवेल (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, शाई होप, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ और गुडाकेश मोती।

पापुआ न्यू गिनी 11
असदुल्ला वाला (कप्तान), टोनी उरा, सेसे बाऊ, लेगा सियाका, चार्ल्स अमिनी, हिरी हिरी, किपलिंग डोरिगा (विकेटकीपर), चाड सोपर, नॉर्मन वनुआ, जॉन कारिको और काबुआ मोरिया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story