ICC T20I Rankings: T20 WC में नंबर-1 की हैसियत से उतरेगा भारतीय दिग्गज, 6 महीने से नहीं खेला मैच, बाबर-विराट बहुत पीछे

Indian cricket team
X
टी20 विश्व कप 2024 के वॉर्म अप मैच का शेड्यूल घोषित हो गया है।
ICC Men's T20I Rankings: टी20 विश्व कप 2024 से पहले आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव नंबर-1 बने हुए हैं। टॉप-10 में एक और भारतीय शामिल है। बाबर-आजम और मोहम्मद रिजवान टॉप-5 में हैं।

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने में अब गिनती के ही दिन बचे हैं। इससे पहले, आईसीसी की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव नंबर-1 बैटर बने हुए हैं। उन्होंने पिछला टी20 दिसंबर 2023 में खेला था। इसके बाद से वो चोटिल होने की वजह से टी20 नहीं खेल पाए हैं। इसके बावजूद वो टी20 विश्व कप में नंबर-1 बैटर की हैसियत से उतरेंगे।

इतना ही नहीं, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हालिया टी20 सीरीज में शामिल खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए टी20 में 84 रन की पारी खेली थी। इस पारी का उन्हें इनाम मिला है और वो बल्लेबाजों की रैंकिंग में 7वें स्थान पर आ गए हैं।

वहीं, जॉनी बेयरस्टो ने भी 8 स्थान की छलांग लगाई है। वो 36वें पायदान पर हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। यशस्वी जायसवाल छठे पायदान पर हैं। फखर जमां ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के एक मैच में 21 गेंद में 45 रन की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत फखर जमां 6 स्थान ऊपर चढ़कर 51वें स्थान पर आ गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में जीत दर्ज करने वाली वेस्टइंडीज टीम के क्रिकेटरों को भी आईसीसी की टी20 रैंकिंग में फायदा हुआ है। ब्रेंडन किंग 5 स्थान ऊपर चढ़कर 8वें, जॉनसन चार्ल्स 17स्थान ऊपर आए हैं और अब 20वें स्थान पर काबिज हैं।

वहीं, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर 9वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं पाकिस्तान के पेस गेंदबाजों की तिकड़ी शाहीन अफरीदी (तीन स्थान के सुधार के साथ 11वें स्थान पर), हारिस रऊफ (दो स्थान के सुधार के साथ 25वें स्थान पर) और इमाद वसीम (14 स्थान के सुधार के साथ 38वें स्थान पर) सभी ने गेंद के साथ अपने हालिया प्रदर्शन के आधार पर बढ़त हासिल की है। भारत के अक्षर पटेल तीसरे स्थान पर हैं। अर्शदीप सिंह की रैंकिंग में भी तीन स्थान का सुधार हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story