T20 World Cup 2024: रोहित-हार्दिक के बीच के गिले-शिकवे हुए दूर? आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले कप्तान-उपकप्तान की जुगलबंदी

Hardik Pandya Rohit Sharma
X
हार्दिक पंड्या ने नेट सेशन में रोहित शर्मा को गेंदबाजी की।
T20 World Cup 2024: हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा के बीच की अनबन दूर होती दिख रही। टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन से इसके सबूत आए हैं।

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप के लिए विनिंग कॉम्बिनेशन चुनने के अलावा भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंताओं में से एक रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के बीच की अनबन की खबरें थीं। पिछले कुछ महीने इन दोनों खिलाड़ियों के लिए अच्छे नहीं रहे। आईपीएल 2024 से ठीक पहले रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया और उनकी अगुआई में मुंबई इंडियंस अंक तालिका में सबसे नीचे रही। हार्दिक की कप्तानी को लेकर काफी आलोचना हुई। उन्हें ऑन और ऑफ फील्ड फैंस के खूब ताने भी सुनने पड़े। ये सब कम था तो इस तरह की खबरें भी आईं कि रोहित और हार्दिक के बीच मनमुटाव है और टीम दो गुटों में बंट गई है। दोनों ड्रेसिंग रूम तक में एक-दूसरे का सामना नहीं कर रहे।

अब टीम इंडिया के सामने बड़ी चुनौती है। भारत बुधवार को अपने टी20 विश्व कप के अभियान का आगाज करेगा। रोहित शर्मा बतौर कप्तान उतरेंगे तो उनके डिप्टी हार्दिक होंगे। दोनों ही खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट की अहमियत पता है। ऐसे में ये दोनों पिछले दिनों हुई बातों को भुलाकर एक लक्ष्य के लिए खेलना चाहेंगे और हेड कोच राहुल द्रविड़ के कंधों पर इन दोनों को एक साथ लाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी और ऐसा लग रहा है कि ये दोनों भी बीती बातों को भुलाकर भारत को विश्व विजेता बनाने के मिशन में जुटते दिख रहे हैं। कम से कम टीम के ट्रेनिंग सेशन से जो बातें निकलकर आ रही हैं, वो यही इशारा कर रही है कि हार्दिक और रोहित के अब दिल मिल गए हैं और दोनों की नजर भारत को चैंपियन बनाने पर है।

रोहित-हार्दिक के बीच दूरी खत्म?
दरअसल, टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन की तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें हार्दिक पंड्या रोहित शर्मा को गेंदबाजी करते नजर आए हैं। इस दौरान दोनों के बीच काफी देर बातचीत भी हुई और कई मौकों पर रोहित हार्दिक को गेंदबाजी को लेकर कुछ बातें बताते भी दिखे। ये बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में मिली जीत के बाद भारत का पहला ट्रेनिंग सेशन था और इसमें सभी खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते नजर आए।

पठान ने भी दी थी सलाह
इससे पहले रविवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने द्रविड़ से हार्दिक-रोहित मामले को संभालने के लिए ड्रेसिंग रूम में आईपीएल का मुद्दा न उठाने का आग्रह किया और इसके बजाय उन्हें सलाह दी कि वे इस ऑलराउंडर में टीम में उनकी अहमियत और टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में भारत के आगे बढ़ने के प्रति विश्वास पैदा करें।

पठान ने कहा था, "मैं इस पर चर्चा भी नहीं करूंगा। जो हुआ सो हुआ। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मेरी आपसे (हार्दिक) यही अपेक्षा है: मैं चाहता हूं कि आप भारत के लिए मैच जीतें। यह रोडमैप है और आप टीम का अहम हिस्सा हैं और मैच विजेता हैं। एक ऑलराउंडर होने के नाते मैं कहूंगा कि वह अहम भूमिका निभाएंगे। हमने कितने तेज गेंदबाज लिए हैं? हार्दिक और शिवम दुबे के अलावा सिर्फ तीन विशेषज्ञ गेंदबाज। इसलिए जब समय आएगा, तो ये 3-4 ओवर बहुत अहम हो जाएंगे। याद रखें, जब हम वेस्टइंडीज में दिन के खेल खेलेंगे तो वह हमें एक अतिरिक्त स्पिनर खिलाने की अनुमति देंगे। इसलिए यहीं पर उनकी भूमिका आती है, उन्हें अच्छा महसूस करने और यह विश्वास करने की जरूरत है कि वह योगदान दे सकते हैं।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story