Paris Olympics Day 4: बैडमिंटन में अश्विनी-तनिशा हारी, सात्विक-चिराग जीते, हॉकी में भारत ने आयरलैंड को हराया, आर्चरी में भजन का कमाल

Paris Olympics 2024 day 4 live updates
X
Paris Olympics 2024 day 4 live updates
Paris Olympics 2024 Day 4 Live updates: पेरिस ओलंपिक के मेंस हॉकी में भारत ने पूल-बी के एक मैच में आयरलैंड को 2-0 से हराया। ये भारत की दूसरी जीत है। वहीं, बैडमिंटन के मेंस डबल्स में सात्विसाईंराज और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने मुकाबला जीत लिया है। इससे पहले, मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था।

Paris Olympics Day 4: पेरिस ओलंपिक के चौथे दिन वुमेंस बैडमिंटन के डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और तनिशा क्रेस्टो ने खराब प्रदर्शन किया। इस भारतीय जोड़ी को ऑस्ट्रेलिया की म्पासा सेट्याना और यू एंजेला ने 21-15, 21-10 से हरा दिया। यह ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच था। हालांकि भारतीय जोड़ी महिला डबल्स इवेंट के क्वार्टरफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।

इससे पहले मेंस हॉकी के पूल-बी के एक मैच में भारत की टक्कर आयरलैंड से हुई थी। भारत ने इस मैच को 2-0 से जीता। भारत के लिए दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए। ये भारत की ग्रुप स्टेज में दूसरी जीत है। इससे पहले, भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था और अर्जेंटीना से मुकाबला बराबरी पर छूटा था।

भारत ने पहला गोल 11वें मिनट में दागा था। आयरिश खिलाड़ी के फाउल की वजह से भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला था और हरमनप्रीत ने इसे गोल में तब्दील करने में कोई चूक नहीं की। इसके बाद 18वें मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर से दूसरा गोल दागा और भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। इस जीत के साथ भारत के 3 मैच से 7 अंक हो गए हैं।

वहीं, बैडमिंटन मेंस डबल्स के ग्रुप स्टेज में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इंडोनेशिया के मुहम्मद रियान अर्दियांतो और फजर अल्फियान की इंडोनेशियाई जोड़ी को 21-13, 21-13 से हराया। इससे भारत की बैडमिंटन में मेडल की आस जग गई। ये सात्विक-चिराग की लगातार दूसरी जीत है। इस जीत से ये तय हो गया है कि भारतीय जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में आसान ड्रॉ मिलेगा। इससे पहले, सात्विक-चिराग की जोड़ी ने फ्रांस के लुकास कोरवी और रोनन लाबर की जोड़ी को हरा चुके हैं।

आर्चरी में भजन कौर का शानदार प्रदर्शन
आर्चरी के महिला सिंगल्स रिकर्व इवेंट में भारत की भजन कौर ने शानदार खेल दिखाया। राउंड ऑफ 32 का मुकाबला उन्होंने जीत लिया। वायोलेटा माइजोर को भजन ने 6-0 से हराया। इस जीत के साथ वो प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं। उनकी टक्कर किससे होगी ये अभी साफ नहीं। हालांकि, ये मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा।

इससे पहले, भजन ने राउंड ऑफ 64 के मुकाबले में शिफा कमल को मात दी थी। भजन ने शिफा को 7-3 से हराया था। उन्होंने 30 मिनट के भीतर दो अहम मुकाबले जीते।

इस बीच, टोक्यो 2020 में भारत के लिए जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा गेम्स विलेज पहुंच गए हैं। उन्होंने एक्स पर अपनी तस्वीर शेयर की है। उनका एक फैन केरल से साइकिल चलाकर पेरिस पहुंचा है।

इससे पहले, शूटिंग के 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल जीत इतिहास रचा था। मनु और सरबजोत सिंह की जोड़ी का मुकाबला दक्षिण कोरिया की ये जिन हो और वोनहो ली की जोड़ी से था, जिसे हराकर भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

पीएम मोदी ने सरबजोत से फोन पर बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरबजोत सिंह से फोन पर बात की और उन्हें कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा है।

बता दें कि ये जिन हो ने वुमेंस शूटिंग के पिस्टल इवेंट में पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीता था। मनु और सरबजोत सिंह ने मैच की पहली सीरीज गंवा दी थी। लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की और अगली चार सीरीज जीती। मनु ने दूसरी से पांचवीं सीरीज में 10.7, 10.4, 10.7 और 10.5 का स्कोर किया।

ट्रैप शूटिंग: भारतीय शूटर पृथ्वीराज ने ट्रैप शूटिंग क्वालिफिकेशन इवेंट के अंतिम 2 राउंड में 25 का परफेक्ट स्कोर बनाया। फिर भी वो फाइनल का टिकट कटाने से चूक गए। कुल 118 अंकों के साथ 30 निशानेबाजों में वो 21वें पायदान पर रहे। टॉप-6 खिलाड़ी ही फाइनल के लिए क्वालिफाई करते हैं।

महिला ट्रैप शूटिंग इवेंट: क्वालिफिकेशन मुकाबले में भारतीय महिला निशानेबाजों का प्रदर्शन फीका रहा। श्रेयसी सिंह जहां 24वें स्थान पर हैं तो वहीं राजेश्वरी कुमारी 28वें पायदान पर हैं। अभी एक राउंड और होगा और बाकी के 2 राउंड 31 जुलाई को खेले जाएंगे।

रोइंग: रोइंग में भारत की इकलौती उम्मीद बलराज सिंह मेंस स्कल्स के क्वार्टर फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे और मेडल की रेस से बाहर हो गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story