Mohammed shami: देश को धोखा देने का लगा था आरोप, 19वें फ्लोर से कूदने वाले थे मोहम्मद शमी, दोस्त का हिला देने वाला खुलासा

Umesh kumar on Mohammed shami
X
Umesh kumar on Mohammed shami
Umesh Kumar on Mohammed shami: चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर हिला देने वाला खुलासा हुआ है। शमी के दोस्त उमेश कुमार ने एक पॉडकास्ट में बताया कि कुछ साल पहले जब वो निजी जिंदगी के अलावा क्रिकेट करियर से जूझ रहे थे, तब वो आत्महत्या करने की सोच रहे थे।

नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर उनके दोस्त उमेश कुमार ने हिला देने वाला खुलासा किया है। उमेश ने कहा कि कुछ साल पहले शमी ने कुछ साल पहले खुदकुशी करने के बारे में सोचा था। बता दें कि कुछ साल पहले शमी निजी जिंदगी में भी परेशानियों से जूझ रहे थे। पत्नी हसीन जहां ने उनपर घरेलू हिंसा और प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। इतना ही नहीं, पत्नी ने उनपर मैच फिक्सिंग के संगीन आरोप भी लगाए थे। हालांकि, बीसीसीआई की जांच में उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी।

मोहम्मद शमी उस बुरे दौर में उमेश कुमार के साथ उनके घर में रहते थे। अब उमेश ने एक पॉडकास्ट में शमी को लेकर कई खुलासे किए हैं। उमेश ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट 'अनप्लग्ड' पर कहा,"उस दौरान शमी हर चीज से लड़ रहे थे। वह मेरे साथ मेरे घर में रहते थे। लेकिन जब पाकिस्तान के साथ फिक्सिंग के आरोप सामने आए और उस रात जांच हुई, तो वह टूट गए। उन्होंने कहा कि मैं सब कुछ बर्दाश्त कर सकता हूं, लेकिन अपने देश के साथ गद्दारी के आरोपों को नहीं।"

उमेश ने आगे शमी की खुदकुशी को लेकर बताया, "खबरों में यह भी आया कि वह उस रात कुछ बड़ा करना चाहता था [अपनी जान लेना]। सुबह करीब 4 बजे मैं पानी पीने के लिए उठा। मैं रसोई की ओर जा रहा था, तभी मैंने देखा कि वह बालकनी में खड़ा था। हम 19वीं मंजिल पर रह रहे थे। मुझे समझ में आ गया कि क्या हुआ था। मुझे लगता है कि शमी के करियर की वह रात सबसे लंबी थी। बाद में, एक दिन, जब हम बात कर रहे थे, तो उसके फोन पर एक संदेश आया जिसमें कहा गया था कि उसे मामले की जांच कर रही समिति से क्लीन चिट मिल गई है। शायद वह उस दिन इतना खुश था जितना कि वह विश्व कप जीतकर नहीं होता।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story