IPL 2024 के मोस्ट विकेट टेकर: बैटर्स के लिए साबित हुए थे 'काल', फिर भी इन 3 हीरो को चयनकर्ताओं ने पूछा तक नहीं!

india cricket team
X
आईपीएल 2024 में जलवा दिखाने वाले अधिकतर खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिली है.
आईपीएल 2024 में जिन टॉप 5 गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट निकाले थे, उनमें हर्षल पटेल, वरुण चक्रवर्ती और टी नटराजन शामिल हैं, लेकिन इन खिलाड़ियों की टीममें जगह नहीं मिली.

IND vs ZIM: भारतीय टीम ने हाल में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता. अब टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. आईपीएल 2024 में जलवा दिखाने वाले अधिकतर खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिली है, इनमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग, हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन गेंदबाजों को दरकिनार कर दिया, जिन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी-अपनी टीम के लिए गेंदबाजी में कमाल किया था और विरोधी टीमों के बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए थे.

टी20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों में हर्षल पटेल नंबर एक पर रहे थे, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. वरुण चक्रवर्ती दूसरे टॉप विकेट टेकर थे, तीसरे नंबर पर बुमराह थे, जिन्होंने 13 मैचों में 20 विकेट लिए थे. चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन रहे थे, जिन्होंने 14 मैचों में 19 शिकार किए थे. इनमें से सिर्फ बुमराह को विश्व कप टीम में जगह मिली, क्योंकि वो सबसे भरोसेमंद और सीनियर गेंदबाज हैं, जबकि बाकी के तीन हीरो के नाम पर चर्चा तक नहीं की गई, फिर जब जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का ऐलान हुआ तब भी इन खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली.

आईपीएल 2024 में जलवा दिखाने वाले टॉप गेंदबाज

  • हर्षल पटेल (पंजाब किंग्स)- 14 मैचों में 24 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता था.
  • वरुण चक्रवर्ती (केकेआर) 15 मैचों में 21 विकेट लेकर कमाल किया था.
  • टी नटराजन (मुंबई इंडियंस) 14 मैचों में 19 विकेट लेकर कमाल किया था.

जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरुआती 2 मैचों के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.

भारत vs जिम्बाब्वे के बीच होने वाली टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • 6 जुलाई- पहला टी20
  • 7 जुलाई- दूसरा टी20
  • 10 जुलाई- तीसरा टी20
  • 13 जुलाई- चौथा टी20
  • 14 जुलाई- पांचवां टी20
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story