Logo
election banner
IPL 2024 Orange Cap update: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की रेस दिलचस्प हो गई है। विराट कोहली अब शीर्ष पर नहीं हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ टॉप पर आ गए हैं। जानिए टॉप-5 में कौन-कौन हैं।

IPL 2024 Orange Cap update: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बैटर विराट कोहली को पीछे छोड़ ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे आ गए हैं। ऋतुराज अब आईपीएल 2024 के लीडिंग रन स्कोरर हो गए हैं। एक दिन पहले गायकवाड़ ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने 48 गेंद में 62 रन की पारी खेली थी। ये ऋतुराज की इस सीजन की चौथी फिफ्टी थी। इस पारी के साथ ही उनके आईपीएल 2024 में 500 से अधिक रन हो गए हैं। वहीं, कोहली के साथ दूसरे बैटर हैं, जिसके 500 से अधिक रन हैं। 

विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बीते रविवार को 500 रन का आंकड़ा पार किया था। सीएसके के कप्तान ऋतुराज के नाम अब 10 पारियों में 509 रन हैं। हालांकि, उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, केएल राहुल की भी टॉप-5 में वापसी हुई है। उनके 10 मैच में 406 रन हैं। इस सीजन में केएल राहुल 3 अर्धशतक ठोक चुके हैं। विराट कोहली के 10 मैच में 500 रन हैं। उन्होंने इस सीजन में एक शतक और चार अर्धशतक जमाए हैं। 

बी साईं सुदर्शन ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 10 मैच में 418 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन में दो अर्धशतक जमाए हैं। ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने अबतक 11 मैच में 398 रन बनाए हैं। पंत ने 3 फिफ्टी जमाई है। 

पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल ने 890 रन के साथ ऑरेंज कैप जीती थी। उनके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसी थे जिन्होंने 730 रन बनाए थे और चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कॉनवे ने 672 रन बनाए थे। आरसीबी के विराट कोहली 639 के साथ चौथे नंबर पर रहे जबकि यशस्वी जयसवाल 625 के साथ पांचवें स्थान पर रहे थे। 

5379487