RR vs KKR Match: राजस्थान-कोलकाता का मैच बारिश के चलते रद्द, टॉस होने के बाद फिर शुरू हुई थी बरसात

IPL 2024 RR vs KKR Live Score
X
IPL 2024 RR vs KKR Live Score
RR vs KKR Match: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच बारिश होने के चलते रद्द कर दिया गया।

RR vs KKR Match: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी में खेला जाने वाला मैच लगातार बारिश के चलते रद्द हो गया। रात पौने 11 बजे टॉस हुआ और 7-7 ओवर के मैच का फैसला किया गया, लेकिन एक बार फिर से बारिश होने लगी, जिसके बाद अंपायर्स ने मिलकर रात 10.50 मिनट पर मैच को रद्द कर दिया गया।

मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। इसके बाद कोलकाता 20 अंक के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के 17-17 अंक हो गए हैं, लेकिन हैदराबाद बेहतर रन रेट के आधार पर दूसरे नंबर पर काबिज हो गया है। राजस्थान तीसरे स्थान पर खिसक गया है। हैदराबाद का रन रेट 0.414 है, जबकि राजस्थान का रन रेट 0.273 है। एक समय राजस्थान लगातार टॉप पर थी, लेकिन आखिर के कुछ मैचों में उसे हार मिली, जिससे टीम दूसरे स्थान पर आ गई।

राजस्थान रॉयल्स 11 (संभावित)
यशस्वी जायसवाल, संजु सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शेमरोन हैटमायर, रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, नांद्रे बर्गर।

कोलकाता नाइट राइडर्स 11 (संभावित)
रहमानउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टॉर्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोरा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story