Logo
election banner
Lok Sabha Election 2024: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने रविवार को पश्चिम बंगाल की सभी 42 संसदीय क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। TMC ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और कीर्ति आज़ाद को उम्मीदवार घोषित किया है।

Lok Sabha Election 2024: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में एक रैली के दौरान पश्चिम बंगाल की सभी 42 संसदीय क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की। TMC ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और कीर्ति आज़ाद को उम्मीदवार घोषित किया है। यूसुफ पठान जहां राजनीति में डेब्यू करने जा रहे हैं, वहीं कीर्ति आजाद पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं। यूसुफ पठान को बहरामपुर लोकसभा सीट से तो कीर्ति आजाद को बर्धमान-दुर्गापुर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट मिला है। यूसुफ से पहले कई क्रिकेटर राजनीति में हाथ आजमा चुके हैं। 

कीर्ति आजाद
कीर्ति आजाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं। क्रिकेट से संन्यास के बाद उन्होंने राजनीति में एंट्री की और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर दरभंगा से 3 बार सांसद रहे। 2019 में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए और अब उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) से टिकट मिला है। उन्होंने अपने करियर में 7 टेस्ट खेले। इस दौरान 12 पारियों में उन्होंने 135 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 10 पारियों में 3 विकेट भी अपने नाम किए। आजाद ने अपने करियर में 25 वनडे मैच भी खेले। इस दौरान 21 पारियों में उन्होंने 14.15 की औसत से 269 रन बनाए। एकदिवसीय में उनका सर्वाधिक स्कोर 39* रन रहा। वनडे में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने 4.20 की इकॉनमी से 7 विकेट भी झटके। 

गौतम गंभीर
2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे गौतम गंभीर ने क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन की। 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूर्वी दिल्ली सीट से जीत दर्ज की। हालांकि, हाल ही में उन्होंने राजनीति छोड़ने का मन बना लिया है। ऐसे में वह इस साल होने वाल लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने 58 टेस्ट में 4154 रन, 147 वनडे में 5238 रन और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 932 रन बनाए। गंभीर ने 2011 विश्व कप के फाइनल में 97 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। 

मोहम्मद अजहरुद्दीन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 2009 में कांग्रेस जॉइन की थी। उन्होंने इसी साल उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। हालांकि, 2014 में आई मोदी लहर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने अपने करियर खेले 99 टेस्ट में 6,215 रन और 334 वनडे में 9,378 रन बनाए।

नवजोत सिंह सिद्धू
पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 2004 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से की थी और वह अमृतसर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए। पार्टी में अंदरूनी मतभेदों के चलते उन्होंने साल 2016 में कांग्रेस का दामन थाम लिया था। नवजोत सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में 51 टेस्ट मुकाबलों में 3202 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 136 वनडे में 37.08 की औसत से 4,413 रन बनाए थे।

एस श्रीसंत
तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने साल 2016 में केरल विधानसभा चुनाव में तिरुवनंतपुरम सीट से दावेदारी पेश की थी। वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर चुनाव लड़े थे और हार भी गए थे। उन्होंने अपने करियर में 27 टेस्ट मैच खेले और 87 विकेट प्राप्त किए। इसके अलावा 53 वनडे मैचों में उन्होंने 75 शिकार किए। भारतीय तेज गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल के 10 मैचों में 7 सफलताएं प्राप्त कीं। 

मोहम्मद कैफ
टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज और शानदार फील्डर में से कए मोहम्मद कैफ ने 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश की फूलपुर सीट से चुनाव लड़ा। हालांकि, राजनीति में उनका डेब्यू कुछ खास नहीं रहा और वह अपने पहले ही इम्तिहान में फेल हो गए। कैफ ने अपने करियर में खेले 13 टेस्ट की 22 पारियों में 624 रन बनाए। इसके अलावा 125 वनडे में उनके नाम 2753 रन हैं। वनडे में उनके नाम 17 अर्धशतक और 2 शतक दर्ज हैं। 

मनोज तिवारी
भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने साल 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की ओर से शिबपुर सीट पर जीत हासिल की थी। वह वर्तमान में पश्चिम बंगाल सरकार में खेल मंत्री हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में तिवारी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 12 वनडे में 287 रन बनाने के साथ ही 5 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 15 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: यूसुफ पठान का राजनीति में डेब्यू, TMC ने बहरामपुर सीट से मैदान में उतारा; 2011 WC विजेता टीम का हिस्सा थे

5379487