इस गेंदबाज ने हेलमेट पहनकर बॉलिंग की, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे, देखें VIDEO
न्यूजीलैंड के हेमिल्टन में एक टी-20 मैच के दौरान ओटैगो के तेज गेंदबाज वॉरेन बर्न्स ने हेलमेट पहनकर गेंदबाजी की।

क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे अजीबोगरीब वाकये हुए हैं जिसको देखकर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया था।
धर्मशाला में पिछले साल ही भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ब्रुस ऑक्जेनफोर्ड बांह में गार्ड लगाकर मैदान पर उतरे थे।
और अब न्यूजीलैंड के हेमिल्टन में एक टी-20 मैच के दौरान ओटैगो के तेज गेंदबाज वॉरेन बर्न्स ने हेलमेट पहनकर गेंदबाजी की।
इसे भी पढ़े: IND vs SA: विराट कोहली की टीम को लेकर एबी डिविलियर्स ने कही ये बड़ी बात
दरअसल वॉरेन बर्न्स नॉर्दर्न नाइट्स के बल्लेबाजों से खुद को बचाने के लिए हेलमेट पहना था।
Check out this footage of Warren Barnes bowling in his protective helmet pic.twitter.com/pIEi2hgKoM
— #BannedFromHagley (@TheACCnz) December 23, 2017
बता दें कि उस हेलमेट को बर्न्स और उनके कोच रॉब वाल्टर ने डिजाइन किया। देखने में यह साइक्लिंग में इस्तेमाल होने वाले हेलमेट जैसा लगता है।
बर्न्स के कोच ने बताया कि बर्न्स बॉलिंग करते समय गेंद को छोड़ने के बाद तुरंत नीचे झुक जाते हैं, जिसकी वजह से उनका सिर आगे की ओर आ जाता है।
जो उनके लिए खतरा साबित हो सकता है। अगर कोई बल्लेबाज उस वक्त स्ट्रेट ड्राइव मारता है, तो उनके सिर में चोट लगने की आशंका बढ़ जाती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App