इस भारतीय क्रिकेटर ने अपनी गर्लफ्रेंड ताशा सात्विक से की सगाई, देखें तस्वीरें
आईपीएल सीजन 11 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले भारतीय तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने गुरुवार को अपनी गर्लफ्रेंड ताशा सात्विक से सगाई कर ली।

आईपीएल सीजन 11 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले भारतीय तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने गुरुवार को अपनी गर्लफ्रेंड ताशा सात्विक से सगाई कर ली। सात्विक पेशे से जूलरी डिजाइनर और एक ब्लॉगर हैं और वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
इस आइपीएल सीजन के दौरान ही दोनों की रिश्ते की बात बाहर आई थी। इस सीजन संदीप हैदराबाद की ओर से खेल रहे थे और इसी दौरान ताशा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए अपने रिलेशन की बात बताई थी।
Good times come and go,but the memories will last forever😘 #memories
A post shared by Sandeep Sharma (@thesandeepsharma) on
A post shared by Sandeep Sharma (@thesandeepsharma) on
I fell in love with you.not for how you look,just for who you are😘😘
A post shared by Sandeep Sharma (@thesandeepsharma) on
बता दें कि 25 वर्षीय गेंदबाज संदीप शर्मा पंजाब (पटियाला) के रहने वाले हैं और वो घरेलू मैचों में पंजाब की ओर से खेलते हैं। वर्ष 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ संदीप भारत के लिए टी-20 मैच भी खेल चुके हैं, इन दो मैचों में उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया था। जिसके बाद अभी तक उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है।
संदीप ने वर्ष 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। इस सीजन उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेला था। और 12 मैचों में 12 विकेट लिए थे। संदीप अब तक 68 आइपीएल मैचों में 83 विकेट ले चुके हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App