Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

India vs Australia: उमेश यादव की जगह टी नटराजन इंडिया टेस्ट टीम में हुए शामिल, बीसीसीआई ने की पुष्टी

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट के दौरान उमेश यादव के चोटिल होने की वजह से बचे हुए दो मैचों के लिए टी नटराजन को टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है। बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टी आज की है।

India vs Australia: उमेश यादव की जगह टी नटराजन इंडिया टेस्ट टीम में हुए शामिल, बीसीसीआई ने की पुष्टी
X

उमेश यादव

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट के दौरान उमेश यादव के चोटिल होने की वजह से बचे हुए दो मैचों के लिए टी नटराजन को टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है। बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टी आज की है।

मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन बायें हाथ की मांसपेशी में खिंचाव के बाद यादव को श्रृंखला से बाहर कर दिया गया। नटराजन को ऑस्ट्रेलिया में टी20आई सीरीज में खिलाया गया था। जहाँ उन्होंने 'नेट बॉलर' के रूप में प्रदर्शन किया था, जो अब इंडियन प्रीमियर लीग और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20आई के बाद टेस्ट में प्रदर्शन करने का मौका है।

मोहम्मद शमी की हार के बाद यादव के जाने का मतलब यह है कि भारत अपने दो तेज गेंदबाजों की सेवाओं के बिना ईशांत शर्मा के साथ श्रृंखला के लिए भी अनुपलब्ध रहेगा। टीम के दल में अतिरिक्त तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें टीम में शामिल किया गया है। जबकि मोहम्मद सिराज ने दूसरे टेस्ट में शमी के बजाय खेला, टीम में नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर (जिन्हें शमी के हारने के बाद शामिल किया गया था) भी शामिल हैं।

और पढ़ें
Next Story