Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

2021 में पहली बार बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा भारत

यह आयोजन भारतीय मुक्केबाजों के लिए महत्पूर्ण है क्योंकि भारतीय महासंघ अव्यवस्था के कारण 2012 से 2016 के बीच निलंबन झेल रहा था।

2021 में पहली बार बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा भारत
X

भारत 2021 में पुरूष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने इसकी घोषणा की।

अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष डा. चिंग कुआ वु ने अपने बयान में कहा की ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि एआईबीए पुरूष विश्व चैंपियनशिप 2021 की मेजबानी नई दिल्ली करेगा क्योंकि भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने खेल के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता बरकरार रखी है।’’

भारत के लिए यह पहला मौका है जब भारत एआईबीए पुरूष विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। भारत ने सिर्फ एक बार 2006 में महिला चैंपियनशिप की मेजबानी की थी। वहीं, भारत 2018 में फिर से महिला चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, ‘‘पहली बार देश को दो प्रमुख चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी गई है। हमने जो प्रारूप दी उसे एआईबीए अध्यक्ष ने सर्वश्रेष्ठ करार दिया।’’

वहीं, खेल मंत्री विजय गोयल ने ट्वीट करके कहा कि 'भारतीय मुक्केबाजी प्रशसंकों और खिलाड़ियों के लिए शानदार खबर है।'

यह आयोजन भारतीय मुक्केबाजों के लिए महत्पूर्ण है क्योंकि भारतीय महासंघ अव्यवस्था के कारण 2012 से 2016 के बीच निलंबन झेल रहा था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story