विराट कोहली ने जड़ा 25वां टेस्ट शतक, सचिन-सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरे टेस्ट में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक (25th Test Century) बनाया।

India vs Australia (IND vs AUS) 2nd Test Day 3:
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरे टेस्ट में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक (25th Test Century) बनाया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 326 रनों का अच्छा स्कोर किया हैं। हालांकि इसके जवाब में भारत के दो विकेट 8 रन पर ही गिर गए थे। इसके बाद कप्तान विराट ने भारतीय पारी को संभाला।
इसे भी पढ़ें: IND vs AUS Live Score: भारत का स्कोर 200 के पार, विराट कोहली का शानदार शतक
💯 for Kohli! 👏👏
— ICC (@ICC) December 16, 2018
The Indian captain lets the bat do the talking! His 25th century – is it one of his best? #AUSvIND LIVE
➡️ https://t.co/viG01Bpvlc pic.twitter.com/fsui33YTa9
Captain Kohli notches his 25th Test ton. One of the finest from King Kohli 👑😎👌🏻 #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/LisPQ6pobc
— BCCI (@BCCI) December 16, 2018
विराट कोहली ने एक कठिन विकेट पर 214 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया में अपनी छठी टेस्ट शतक के साथ, कोहली ने भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के अधिकांश टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को भी बराबर कर लिया।
इस दौरे से पहले कोहली ने पांच शतक बनाया था, जिसमें एक शतक 2012 में एडीलेड में और चार शतक 2014-15 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे में लगाया था। इसमें एडीलेड में लगाया गया एक दोहरा शतक भी शामिल था। इसके साथ ही विराट कोहली ने कई और रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में सर्वाधिक शतक
11 सचिन तेंदुलकर
8 सुनील गावस्कर
7 विराट कोहली
6 वीवीएस लक्ष्मण
4 जी विश्वनाथ/ मुरली विजय
25 टेस्ट शतक के लिए सबसे कम पारी:
68 डॉन ब्रैडमैन
127 विराट कोहली
130 सचिन तेंदुलकर
138 सुनील गावस्कर
13 9 मैथ्यू हेडन
147 गैरी सोबर्स
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App