हार्दिक पांड्या ने किया ऐसा शानदार कैच, वीडियो देख लोगों के उड़े होश
हार्दिक पांड्या का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिली की। यूं तो इस मैच में कई ऐसे मौके आए जब दर्शको ने खिलाड़ियों के लिए जमकर तालियां बजाई। तभी एक मौका ऐसा आया जब मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार कैच पकड़ा था। पांडया का ये वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया के 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किवी टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का कैच जिस तरह से हार्दिक पांड्या ने लॉग ऑफ में पकड़ा उसने हर किसी का मन मोह लिया। पांड्या ने फुर्ती के साथ दौड़ते हुए लंबी डाइव मारकर गप्टिल का अप्रत्याशित कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी। इस कैच को शानदार कैच के तौर पर हमेशा याद रखा जाएगा।
#Pandya #indvsnz #flyingonehandedCatch #TeamIndia pic.twitter.com/Yeug0td6KA
— MS (@tweet_on_cloud) November 1, 2017
टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के आगे शुरू से ही किवी टीम के बल्लेबाजों ने आत्मसमर्पण कर दिया और टीम इंडिया को इस मैच में 53 रनों से जीत हासिल हुई।
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी की और 17वें ओवर में टीम का पहला विकेट गिरा।
रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 80-80 रनों की तूफानी पारी खेली। टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम ने पहली बार न्यूजीलैंड की टीम को हराया। इससे पहले खेले गए 5 मैचों में टीम इंडिया को हर बार हार का सामना करना पड़ा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App