FIFA WC 2018: विश्व कप के मेहमानों की मेजबानी के लिए रूस ने की खास तैयारी, अब तक बिके 39 लाख टिकट
विश्व कप आयोजकों का कहना है कि टूर्नामेंट को देखने के लिये रूस में एक लाख से ज्यादा दर्शक पहुंचेंगे जिससे उन्हें मेहमानों के लिये ठहरने से लेकर अन्य तरह की चुनौतियों से निपटना होगा। विश्व कप टिकटों की काफी बिक्री हो रही है।

विश्व कप आयोजकों का कहना है कि टूर्नामेंट को देखने के लिये रूस में एक लाख से ज्यादा दर्शक पहुंचेंगे जिससे उन्हें मेहमानों के लिये ठहरने से लेकर अन्य तरह की चुनौतियों से निपटना होगा। विश्व कप टिकटों की काफी बिक्री हो रही है।
गुरुवार तक फीफा ने कहा कि 24 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और 15 लाख से ज्यादा टिकट रूस से बाहर बिके हैं। फीफा ने कहा कि अब 1,00,000 टिकट दर्शकों को मुहैया कराये जायेंगे। मेजबान देश के बाद टिकटों की सबसे बड़ी मांग अमेरिका से आयी जिसकी टीम क्वालीफाई करने में असफल रही है लेकिन वहां 86,710 टिकट बिके हैं।
इसके बाद ब्राजील में 71787, कोलंबिया में 64231 और जर्मनी में 60457 टिकटों की बिक्री हुई। रूस में हालांकि ‘ओरांजे आर्मी' दिखायी नहीं देगी क्योंकि नीदरलैंड की टीम इस बार फाइनल्स के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी लेकिन फिर भी वहां से आये दर्शक बाकी अन्य 29 देशों के समर्थकों के साथ टीमों का उत्साहवर्धन करेंगे।
रूस के मेजबान शहरों की सड़कों पर जुलाई के मध्य तक विभिन्न भाषायें, गाने, झंडे और दुनिया के खेल प्रेमियों की संस्कृति देखने को मिलेगी। रूस ने बुनियादी ढांचों पर 11 अरब यूरो (13 अरब डालर) खर्च किये हैं।
आयोजन समिति के प्रमुख एलेक्सेई सोरोकिन ने कहा- छह शहरों में हवाईअड्डे पर नये टर्मिनल तथा मेजबान शहरों में 21 नये होटल बनाये गये हैं। उन्होंने कहा- टूर्नामेंट के लिये 14 अस्पतालों को तैयार किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App