Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ENGvAUS: ऑस्ट्रेलिया की सबसे शर्मनाक हार, 140 साल के इतिहास में इंग्लैंड ने पहली बार 5-0 से हराया, बटलर बने हीरो

विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (नाबाद 110 रन, 122 गेंद, 12 चौके और 1 छक्का) की शानदार शतक की मदद से इंग्लैंड ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए 5वें वनडे में ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हरा दिया।

ENGvAUS: ऑस्ट्रेलिया की सबसे शर्मनाक हार, 140 साल के इतिहास में इंग्लैंड ने पहली बार 5-0 से हराया, बटलर बने हीरो
X

विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (नाबाद 110 रन, 122 गेंद, 12 चौके और 1 छक्का) की शानदार शतक की मदद से इंग्लैंड ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए 5वें वनडे में ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हरा दिया।

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 वनडे की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट के 140 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराया हो।

हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली के चार विकेट के बूते इंग्लैंड ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पांचवें और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 34.4 ओवर में 205 रन पर ढेर कर दिया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 48.3 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी

इंग्लैंड ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पांचवें और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 34.4 ओवर में 205 रन पर ढेर कर दिया। ऑफ स्पिनर अली ने पूरी श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने 8.4 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट लिया जो एकदिवसीय मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया पिछले 17 में से 15 मैच गंवा चुका है। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (56) ही ऑस्ट्रेलिया की ओर से अर्धशतक के आंकड़े को पार कर सके। डार्सी शार्ट 47 रन पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन के टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद हेड और आरोन फिंच (22) ने ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरूआत दिलायी।

दोनों ने शुरूअती सात ओवर के अंदर 60 रन जोड़ दिये। अली ने तीन गेंद के अंदर दो विकेट लेकर झटके जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गयी। उन्होंने फिंच को बोल्ड करने के बाद मार्कस स्टोइनिस (00) को कैच आउट कराया। हेड ने 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन 56 रन के स्कोर पर लियाम प्लंकेट (19 रन पर एक विकेट) ने उन्हें पवेलियन भेजा।

ऑस्टेलिया के पांच विकेट 100 रन तक गिर गए जिसके बाद अपना दूसरा एकदिवसीय खेल रहे एलेक्स कैरी (44) ने छठे विकेट के लिये शार्ट के साथ 59 रन की साझेदारी की। कैरी का विकेट पदार्पण कर रहे सैम कुरेन (44 रन पर दो विकेट) ने लिया। इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए और पूरी टीम 34.4 ओवर में 205 रन पर पवेलियन लौट गयी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story