Yuzvendra Chahal New car: युजवेंद्र चहल के कलेक्शन में जुड़ी एक और कार, माता-पिता के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा- यही असली लग्ज़री

Yuzvendra chahal bought new BMW
X

युजवेंद्र चहल ने नई कार खरीदी है। 

Yuzvendra Chahal new car: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बीएमडब्ल्यू खऱीदी है। सोशल मीडिया में माता-पिता के साथ पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा कि यही असली लग्जरी है।

Yuzvendra Chahal new car: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने क्रिकेट के मैदान से दूर भावुक पल फैंस के साथ शेयर किया। चहल ने सोशल मीडिया पर अपनी नई लग्ज़री कार बीएमडब्ल्यू की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए लेकिन इस पोस्ट की असली चमक कार नहीं, बल्कि उसके साथ खड़े उनके माता-पिता रहे। चहल ने इस मौके को अपने परिवार को समर्पित करते हुए साफ संदेश दिया कि उनकी हर कामयाबी के पीछे माता-पिता का सबसे बड़ा हाथ है।

चहल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "नई कार घर लाया हूं उन दो लोगों के साथ, जिन्होंने हर सपना मुमकिन बनाया। मेरे माता-पिता को इस पल को जीते और खुश होते देखना ही असली लग्ज़री है।" यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और फैंस ने भी चहल की सादगी और पारिवारिक सोच की जमकर तारीफ की।

चहल ने खरीदी BMW

नई कार खरीदना भले ही एक बड़ी उपलब्धि हो लेकिन चहल ने जिस तरह इस पल को अपने माता-पिता के साथ जोड़कर पेश किया, उसने इसे और खास बना दिया। तस्वीरों में चहल अपने मां-बाप के साथ मुस्कुराते नजर आए, जो उनके लंबे और संघर्ष भरे सफर की गवाही देता।

चहल भारतीय टी20 टीम से बाहर चल रहे

क्रिकेट की बात करें तो युजवेंद्र चहल भारत की 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे। हालांकि, उस खिताबी जीत के बाद से वह भारतीय टीम के नियमित सेटअप से बाहर चल रहे। मौजूदा समय में टीम मैनेजमेंट स्पिन डिपार्टमेंट में वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जता रहा। ऐसे में फिलहाल चहल की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल नजर आ रही। उन्हें 2026 टी20 विश्व कप के स्क्वॉड में भी जगह नहीं मिली है।

आईपीएल 2026 में चहल नजर आएंगे

इसके बावजूद चहल का जलवा आईपीएल में बरकरार है। इंटरनेशनल क्रिकेट से दूरी के बीच उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वे लीग क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद विकेट-टेकर में से एक हैं। पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए चहल ने 14 मैचों में 16 विकेट झटके। उनका औसत 26.87 रहा और उन्होंने दो बार चार-चार विकेट लेकर मैच का रुख पलटा। 4/28 का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि बड़े मौकों पर चहल आज भी मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं।

पंजाब किंग्स ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया है और फ्रेंचाइज़ी को उम्मीद होगी कि चहल के अनुभव और जादुई गेंदबाज़ी के दम पर टीम अपना लंबे समय से चला आ रहा खिताबी सूखा खत्म कर सके। मैदान के बाहर नई बीएमडब्ल्यू और अंदर विकेटों की भूख, चहल का सफर फिलहाल इसी संतुलन के साथ आगे बढ़ रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story