wtc points table: न्यूजीलैंड को वेस्टइंडीज पर सीरीज जीत का बंपर फायदा, भारत को हुआ नुकसान! जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

wtc points table new zealand vs west indies test
X

न्यूजीलैंड की वेस्टइंडीज पर टेस्ट सीरीज जीत का भारत को नुकसान हुआ है। 

wtc points table: वेस्टइंडीज पर न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज जीत से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है। साउथ अफ्रीका टॉप-2 से बाहर हो गया है। भारत के पर्सेंटेज पॉइंट पर भी निगेटिव असर पड़ा है। भारत के लिए WTC Final की राह और मुश्किल हो गई है। अब बाकी टेस्ट में टीम इंडिया को जीत जरूरी हो गई।

wtc points table: न्यूजीलैंड ने माउंट माउंगानुई में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 323 रन के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के साथ ही मेजबान न्यूजीलैंड ने 3 टेस्ट की सीरीज 2-0 से जीत ली। एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। न्यूजीलैंड की इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है। न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर आ गया और साउथ अफ्रीका तीसरे पायदान पर फिसल गया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2027 में खेला जाना। पॉइंट्स टेबल में चोटी को दो टीमों के बीच ही फाइनल होगा।

न्यूजीलैंड पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच माउंट माउंगानुई में खेले गए तीसरे टेस्ट की अगर बात करें तो मेजबान टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 462 रन का टारगेट रखा था। इसका पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम 138 रन पर ऑल आउट हो गई। सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था। वहीं, वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्ट को न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। वेस्टइंडीज पर जीत के बाद न्यूजीलैंड के 3 टेस्ट में 2 जीत और एक ड्रॉ के साथ 28 अंक हैं। उसका पर्सेंटेज पॉइंट 77.78 है।


वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने एक दिन पहले ही एशेज का तीसरा टेस्ट जीत सीरीज मुठ्ठी में की है। ऑस्ट्रेलिया के 6 टेस्ट में 6 जीत के साथ 72 अंक हैं। टीम का पर्सेंटेज पॉइंट 100 है। साउथ अफ्रीका ने भारत में 2 टेस्ट जीते और 4 मैच के बाद 3 जीत और एक हार के साथ टीम का पर्सेंटेज पॉइंट 75.00 है।

भारत WTC Points Table में छठे स्थान पर

भारत ने WTC की मौजूदा साइकिल में सबसे ज्यादा 9 टेस्ट खेले हैं। इसमें अभी तक 4 टेस्ट जीते और 4 में हार मिली है, एक टेस्ट ड्रॉ रहा। भारत के पास 48.15 पर्सेंटेज पॉइंट हैं। भारत फिलहाल पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। भारत के कुल 52 अंक हैं। श्रीलंका ने इस साइकिल में अबतक 2 टेस्ट में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ 16 पॉइंट हासिल किए हैं। उसके पर्सेंटेज पॉइंट 66.67 है।

पाकिस्तान के 2 टेस्ट में एक जीत और एक हार के साथ 12 पॉइंट हैं। उसके पर्सेंटेज पॉइंट 50.00 हैं। इंग्लैंड आठ टेस्ट में दो जीत और पांच हार के साथ सातवें स्थान पर है। उसके 27.08 अंक प्रतिशत हैं।

भारत के लिए WTC Final की राह मुश्किल?

भारत को अब 2026 अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में 2 टेस्ट की सीरीज खेलनी है, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा हालत को देखते हुए बेहद अहम हैं। अब भारत को अगर फाइनल खेलना है तो अपने बाकी बचे टेस्ट में जीत हासिल ही करनी होगी। हर हार या ड्रॉ से फाइनल की राह और मुश्किल होगी। सभी टेस्ट में जीत के बावजूद भारत को अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

श्रीलंका से टेस्ट सीरीज के बाद भारत अगले साल अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड का दौरा करेगा और वहां 2 टेस्ट खेलने हैं। इसके बाद साल 2027 में भारत को जनवरी-फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घऱ में पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है। यानी भारत को अब बाकी 9 टेस्ट में से हर मुकाबले को जीतने की कोशिश करनी होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story