HOT SHOT: मिस्ट्री एंकर येशा सागर कौन हैं? WPL 2026 में ग्लैमर से मचाया तहलका; बनीं सोशल मीडिया सेंसेशन

Yesha Sagar
X

MI vs RCB मैच के दौरान मिस्ट्री एंकर येशा सागर सोशल मीडिया पर वायरल।

WPL 2026 Opening Ceremony: MI vs RCB मैच के दौरान मिस्ट्री एंकर येशा सागर सोशल मीडिया पर वायरल। जानिए उनकी उम्र, करियर, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स और क्रिकेट एंकरिंग का सफर।

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) की धमाकेदार शुरुआत 9 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुई। ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हाई-एनर्जी सेरेमनी, म्यूजिक, लाइट्स और सेलेब्रिटी प्रेजेंस ने माहौल बना दिया।

विमेंस प्रीमियर लीग के पहले ही दिन सबसे बड़ी वायरल टॉक बन गईं मिस्ट्री एंकर येशा सागर। उनकी खूबसूरती, कॉन्फिडेंस और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया।

कौन हैं येशा सागर?

Yesha Sagar एक कनाडियन-इंडियन मॉडल, एक्ट्रेस, फिटनेस इन्फ्लुएंसर और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं। उनका जन्म लुधियाना (पंजाब) में हुआ और ग्रेजुएशन के बाद वे 2015 में टोरंटो, कनाडा शिफ्ट हो गईं, जहां वे फिलहाल रहती हैं।










म्यूजिक वीडियो से इंटरनेशनल पहचान तक

येशा ने 2017 में पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा। स्कूल के दौरान दोस्तों के जरिए उन्हें पहला मौका मिला और इसके बाद उन्होंने 30+ पंजाबी म्यूजिक वीडियो में काम किया।

परमिश वर्मा का चिर्री उड़ का उड़, गिप्पी ग्रेवाल, कुलबीर झिंजर और प्रेम ढिल्लों जैसे बड़े नामों के साथ काम कर उन्होंने भारत और विदेशों में जबरदस्त फैनबेस बनाया।

स्पोर्ट्स एंकरिंग में शानदार सफर

येशा सागर सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं हैं। वे इससे पहले भी कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में एंकरिंग कर चुकी हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • ग्लोबल T20 कनाडा (Global T20 Canada)
  • उत्तर प्रदेश T20 लीग (Uttar Pradesh T20 League)
  • बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League)

WPL 2026 में उनकी मौजूदगी (Shwedha Singh Bahal और Sameena Anwar के साथ) ने लीग को और ज्यादा ग्लैमरस और इंटरनेशनल फील दे दी।




इंस्टाग्राम पर क्यों हैं इतनी पॉपुलर?

येशा सागर का इंस्टाग्राम हैंडल @yesha_sagar बेहद एक्टिव है।

  • 1 मिलियन+ फॉलोअर्स (कुछ रिपोर्ट्स में 4 लाख+ भी)
  • फिटनेस वर्कआउट्स
  • ट्रैवल डायरी
  • बोल्ड फोटोशूट्स
  • ग्लैमरस फैशन लुक्स

उनकी टोन्ड फिजीक, कॉन्फिडेंट बॉडी लैंग्वेज और स्टाइल ने उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया है।



WPL 2026 ने साबित किया- महिला क्रिकेट अब ग्लोबल ब्रांड

MI vs RCB ओपनर में येशा सागर की एंकरिंग ने यह साफ कर दिया कि महिला क्रिकेट अब सिर्फ खेल नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट, ग्लैमर, स्टाइल और इंटरनेशनल प्रेजेंटेशन का मजबूत कॉम्बिनेशन बन चुका है।

येशा सागर की यह वायरल जर्नी अभी शुरुआत है। आने वाले WPL 2026 मैचों में वे और भी सुर्खियां बटोरने वाली हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story