Women WC Semi Final: भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा? कितने मैच जीतने से बनेगी बात

भारत कैसे महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकता। जानिए
Women World cup Semi Final: महिला विश्व कप 2025 में मेजबान भारत की आगे की राह अब मुश्किल दिख रही। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने शुरुआत में दो मैच जीतकर शानदार आगाज किया था लेकिन इसके बाद लगातार दो हार ने सेमीफाइनल की राह चुनौतीपूर्ण बना दी। अब भारत की किस्मत काफी हद तक न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर निर्भर करती दिख रही।
चार मैचों के बाद भारत के खाते में 4 अंक हैं जबकि न्यूजीलैंड के पास 3 अंक हैं। उन्हें एक मैच में बारिश से वॉशआउट का फायदा मिला था। भारत फिलहाल अंकतालिका में चौथे स्थान के लिए जद्दोजहद कर रहा। शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया पहले ही नॉकआउट में पहुंच चुकी जबकि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में हैं।
अब भारत के आगे तीन मैच बचे हैं। इसमें इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ। आइए देखें, आगे के संभावित समीकरण क्या हैं।
भारत तीनों मैच जीतता है
यह सबसे आसान और पक्की राह है। अगर भारत इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश तीनों को हरा देता है तो 10 अंकों के साथ वो सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा और किसी अन्य टीम के नतीजे पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
भारत दो मैच जीतता और एक हारता है
अगर भारत न्यूजीलैंड को हरा देता है और किसी एक टीम (मान लें इंग्लैंड) से हार भी जाता है, तब भी उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के पूरे चांस रहेंगे। बस जरूरी यह होगा कि कीवी टीम को हराया जाए क्योंकि वही सीधा मुकाबला टॉप-4 में जगह के लिए है।
भारत एक मैच जीतता है, दो हारता है
अगर भारत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से हार जाता है, तो स्थिति जटिल हो जाएगी। तब उसे उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हराए और इंग्लैंड भी कीवी टीम को हरा दे। यानी भारत की किस्मत दूसरों के हाथ में चली जाएगी।
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच करो या मरो वाला
अंत में तस्वीर साफ है कि ये सीधा मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता। दोनों टीमों के पास सेमीफाइनल टिकट का लगभग आखिरी मौका होगा। भारत के पास यहां फायदा यह है कि उसका अंतिम मैच बांग्लादेश से है जबकि न्यूजीलैंड को इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम से भिड़ना होगा। अब सबकी नजरें अगले हफ्ते होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच पर टिक गई हैं, जो तय करेगा कि कौन टीम नॉकआउट की रेस में टिकी रहेगी।
