Cricket News: यूपी में मैच के दौरान गेंदबाज टीम को जिताने के बाद मैदान पर गिरा, मौके पर ही हुई मौत

उत्तर प्रदेश में एक क्रिकेट मैच के दौरान गेंदबाज की मौत हो गई।
Cricket News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से रविवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। यहां वेटरन्स क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक अनुभवी गेंदबाज़ की मैदान पर ही मौत हो गई। अहमर खान नाम के इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को जीत दिलाई लेकिन आखिरी गेंद फेंकने के कुछ ही पल बाद वो पिच पर गिर पड़े और उनकी जान नहीं बच सकी।
यह घटना बिलारी ब्लॉक के शुगर मिल मैदान की है, जहां उत्तर प्रदेश वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से मैच खेला जा रहा था। मुकाबला मुरादाबाद और सम्भल की टीमों के बीच था। मुरादाबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक मजबूत लक्ष्य रखा। जवाब में सम्भल को आखिरी चार गेंदों पर 14 रन चाहिए थे।
अहमर खान, जो मुरादाबाद की ओर से अनुभवी लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज़ थे, आखिरी ओवर लेकर आए। उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की और सम्भल को 11 रनों से हराकर टीम को जीत दिलाई। लेकिन जैसे ही उन्होंने आखिरी गेंद फेंकी, वो पिच पर ही गिर पड़े।
आंखों के सामने यह नजारा देखकर साथी खिलाड़ी और दर्शक हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि अहमर की सांसें अचानक तेज चलने लगीं, वो मैदान पर बैठ गए और फिर गिर पड़े। वहां मौजूद एक डॉक्टर ने तुरंत CPR देकर उन्हें बचाने की कोशिश की। थोड़ी देर के लिए हलचल दिखी लेकिन उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मैदान पर जो माहौल कुछ पल पहले तक जश्न में था वह अचानक मातम में बदल गया। खिलाड़ियों और दर्शकों की आंखें नम हो गईं। दोनों टीमों के खिलाड़ी सदमे में थे।
अहमर खान वेटरन्स क्रिकेट सर्कल में एक जाना-माना नाम थे। वो सालों से मुरादाबाद की टीम से खेलते आ रहे थे और अपनी स्पोर्ट्समैनशिप के लिए मशहूर थे। टूर्नामेंट आयोजकों ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया। एक आयोजक ने कहा कि हमने सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि अपने क्रिकेट परिवार के एक अहम सदस्य को खो दिया है। उनकी कमी हमेशा महसूस होगी।
