Shikhar Dhawan Engagement: शिखर धवन ने गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से की सगाई, इंस्टाग्राम पर किया ऐलान

shikhar dhawan news
X

पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन ने 12 जनवरी 2026 को गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई की घोषणा की।

पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन ने 12 जनवरी 2026 को गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई की घोषणा की। जानिए उनकी लव स्टोरी, सोफी शाइन का प्रोफाइल और निजी जिंदगी से जुड़ी पूरी जानकारी।

पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर Shikhar Dhawan ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बड़ी खुशखबरी साझा की है। सोमवार, 12 जनवरी 2026 को शिखर धवन ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी गर्लफ्रेंड Sophie Shine से सगाई (Engagement) की आधिकारिक घोषणा की। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों का तांता लग गया।

धवन ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक मैसेज लिखते हुए कहा,

“मुस्कुराहट से लेकर सपनों तक, सब कुछ शेयर किया। हमारे प्यार, आशीर्वाद और सगाई के लिए मिली सभी शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं, क्योंकि हमने हमेशा साथ रहने का फैसला किया है।”

कब और कैसे ऑफिशियल हुआ रिश्ता

शिखर धवन और सोफी शाइन काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने 1 मई 2025 को अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। हालांकि, फैंस का ध्यान इस जोड़ी पर तब गया जब दोनों को ICC Champions Trophy 2025 के दौरान स्टैंड्स में साथ देखा गया। इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं।

कौन हैं सोफी शाइन?

सोफी शाइन आयरलैंड की नागरिक हैं और उनका एक मजबूत प्रोफेशनल बैकग्राउंड है। उन्होंने Limerick Institute of Technology से मार्केटिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। वर्तमान में वह अबू धाबी में एक सीनियर कॉर्पोरेट पोजीशन पर कार्यरत हैं।

इसके साथ ही, सोफी शिखर धवन फाउंडेशन से भी जुड़ी हुई हैं, जहां वह सामाजिक और खेल से जुड़ी परोपकारी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाती हैं।





शिखर धवन की दूसरी शादी

यह शादी शिखर धवन की दूसरी शादी होगी। इससे पहले उनकी शादी आयशा मुखर्जी से हुई थी, जिनसे उनका 2023 में तलाक हो गया था। धवन अपने बेटे जोरावर धवन के पिता हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर बेटे के साथ भावुक पोस्ट साझा करते रहते हैं।

फिलहाल, फैंस और क्रिकेट जगत की हस्तियां शिखर धवन और सोफी शाइन को नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रही हैं।

शिखर धवन ने दिसंबर 2022 में खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच


शिखर धवन ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 2011 में वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू किया। हालांकि, नियमित टीम में जगह बनाने में उन्हें करीब 3 साल लगे। आखिरकार 2013 में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में शानदार 187 रन बनाकर, जो डेब्यू पर सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी बना)। इसके बाद वे तीनों फॉर्मेट में लगभग फिक्स खिलाड़ी बन गए।

शिखर के पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले। इनमें कुल 24 शतक (7 टेस्ट में और 17 वनडे में) और 55 अर्धशतक शामिल हैं।

  • वनडे- 6793 रन
  • टेस्ट- 2315 रन
  • टी20आई- 1759 रन
  • आईपीएल- 6768 रन

शिखर का आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में वनडे था (10 दिसंबर 2022), जिसमें वे सिर्फ 3 रन ही बना सके। इसके बाद वे टीम से बाहर रहे और 24 अगस्त 2024 को उन्होंने सभी फॉर्मेट के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी।

शिखर धवन का करियर आक्रामक ओपनिंग, खूबसूरत शॉट्स और 'गब्बर' वाली एनर्जी के लिए हमेशा याद किया जाएगा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story