IND vs PAK: हारिस-साहिबजादा मामले की सुनवाई पूरी, एक के खिलाफ कार्रवाई पक्की, एशिया कप फाइनल खेल पाएंगे?

Sahibzada farhan haris rauf controversy
X

हारिस रऊफ और फरहान मामले में आईसीसी ने सुनवाई पूरी की। 

Ind vs pak Controversy: एशिया कप 2025 में भारत-पाक मैच के दौरान साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के जेस्चर पर आईसीसी की सुनवाई पूरी हो गई है। रऊफ पर जुर्माना लग सकता है जबकि फरहान ने खुद को निर्दोष बताया है।

Ind vs pak Controversy: भारत और पाकिस्तान एशिया कप सुपर-4 राउंड के मुकाबले में पाकिस्तान के 2 खिलाड़ियों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान ने विवादित इशारे किए थे। इस मामले में इन दोनों खिलाड़ियों की आईसीसी से शिकायत हुई थी, जिसकी सुनवाई पूरी हो चुकी है और इन दोनों पर सजा की तलवार लटक रही।

खबर है कि रऊफ पर प्लेन गिरने का इशारा करने के कारण भारी जुर्माना लग सकता है जबकि साहिबजादा ने सुनवाई के दौरान अपने गन सेलिब्रेशन को जायज ठहराने की कोशिश की और खुद को निर्दोष बताया है।

हारिस-साहिबजादा मामले की सुनवाई पूरी

बता दें कि बीते हफ्ते भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में सुपर-4 राउंड का मैच खेला गया था, जिसमें साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद गन शॉट वाला सेलिब्रेशन किया था। वहीं, तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने फील्डिंग के दौरान दर्शकों की तरफ प्लेन गिराने और 6-0 का इशारा किया था।

ये जेस्चर पाकिस्तान की सेना के उस दावे से जोड़ा गया, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के 6 फाइटर जेट गिराने का दावा किया था।

हारिस पर लग सकता है जुर्माना

आईसीसी की सुनवाई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, हारिस रऊफ पर अशोभनीय भाषा और आक्रामक इशारे करने के चलते जुर्माना लगाया जाएगा। दूसरी ओर, साहिबजादा फरहान ने अपनी हरकत को सही ठहराते हुए कहा कि यह उनकी पश्तून जनजाति में पारंपरिक जश्न का एक तरीका है। फरहान ने यहां तक कहा कि भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और विराट कोहली भी कभी-कभी इसी तरह से जश्न मना चुके हैं।

बीसीसीआई ने दर्ज कराई थी शिकायत

इन विवादित इशारों के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी से फरहान और रऊफ के खिलाफ औपचारिक शिकायत की थी। यह मामला तब और गरमा गया था, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। दरअसल, सूर्यकुमार ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराने के बाद जीत भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित की थी। इस बयान पर भी आईसीसी ने सुनवाई की और सूर्यकुमार को भविष्य में ऐसे राजनीतिक बयान देने से बचने की हिदायत दी थी।

एशिया कप के इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट का माहौल और गरमा गया है। जहां पाकिस्तान के खिलाड़ी आक्रामक जेस्चर से सुर्खियों में हैं, वहीं भारत ने इसे राजनीतिक रंग दिए जाने की कोशिश करार दिया है। आईसीसी अब दोनों खिलाड़ियों पर फैसले की घोषणा जल्द कर सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story