सचिन तेंदुलकर के साथ इन खिलाडियों को मिला लॉरेस अवार्ड, देखिए वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2020 के विजेताओं की पूरी लिस्ट
सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप 2011 जीत के बाद मनाए गए जश्न को लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्टिंग अवार्ड 2020 का अवार्ड मिला है। सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2020 में शामिल होने के लिए सोमवार को जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचे थे।

Laureus Awards List 2020 : जर्मनी की राजधानी बेर्लिंग में कल हुए वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2020 में भारतीय पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट केटेगरी में प्रथम अवार्ड दिया गया जो पूरे भारत वासियों के लिए गौरव की बात है।
लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2020 में अन्य केटेगरी में भी अवार्ड्स दिए गए जिसमें वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर/ वर्ल्ड स्पोर्ट्स वीमेन ऑफ द ईयर आदि अवार्ड्स शामिल थे। सचिन तेंदुलकर सोमवार को लॉरेस अवार्ड्स समारोह में शामिल होने बर्लिन पहुंचे थे।
सचिन तेंदुलकर को मिला लॉरेस बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट का अवार्ड
वर्ल्ड स्पोर्टिंग लिस्ट में उन 20 स्पोर्टिंग लम्हों को शामिल किया गया था जो पिछले 20 सालों में यादगार बने। वोटिंग के आधार पर उनमें से पांच लम्हों को अंतिम लिस्ट में शामिल किया गया। सोमवार को हुए लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2020 में बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट के प्रथम विनर की घोषणा होनी थी जिसमें सचिन तेंदुलकर को प्रथम स्थान मिला।
🔈 Sound on 🔈
— Laureus (@LaureusSport) February 17, 2020
A powerful, strong and moving tribute to a room full of sporting legends from @sachin_rt in honour of Nelson Mandela and the incredible power of sport to unite and inspire 👏#Laureus20 #SportUnitesUs pic.twitter.com/0z3mNatUFh
सचिन तेंदुलकर के आखिरी वर्ल्डकप में जब भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता तब सभी क्रिकेट खिलाडियों के साथ सचिन तेंदुलकर भी अपनी आखों के आंसुओं को रोक नहीं पाए, इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य खिलाडियों ने सचिन तेंदुलकर को कंधे पर उठाकर मैदान का चक्कर लगाया। इस लम्हे को Carried on the Shoulders of a Nation नाम दिया गया है।
Laureus Awards List 2020 Full List
लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर का अवार्ड दो खिलाडियों के बीच साझा हुआ। इस लिस्ट में 6 खिलाड़ी शामिल थे जिसमें विजेता बने लंदन के मशहूर कार रेसर और फुटबॉल जगत के बादशाह लिओनेल मेस्सी। आपको बता दें कि लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर की दौड़ में टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल भी शामिल थे।
लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स वुमन ऑफ द ईयर का खिताब अमेरिका की खिलाड़ी सिमोन को मिला, सिमोन जिमनास्टिक खिलाड़ी है। इस लिस्ट में अमेरिका की चार खिलाड़ी शामिल थी वहीं जापान की मशहूर टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका भी इस लिस्ट में थी जिन सबको हराकर सिमोन ने ये खिताब जीता।
लॉरेस वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर का खिताब साउथ अफ्रीका की रग्बी टीम को मिला, आपको बता दें कि जापान में हुए रग्बी वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था। लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2020 में नॉमिनेट और विजेताओं की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें