rr vs csk: IPL 2025 से आउट हो चुकी राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर, सम्मान बचाने पर नजर

आईपीएल 2025 में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से है।
rr vs csk: आईपीएल 2025 के 63वें मकाबले में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टक्कर राजस्थान रॉयल्स (RR) से दिल्ली में होगी। दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। अब बस दोनों की नजर सम्मान बचाने पर होगी। इन दोनों टीमों के बीच हुए सीज़न के रिवर्स मुक़ाबले में गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से मात दी थी। उस मैच में नीतीश राणा ने 81 रन की तूफानी पारी खेली थी, जो चोट के कारण लीग से बाहर हो चुके हैं।
दोनों ही टीमों ने सिर्फ तीन-तीन मैच जीते हैं और जो भी टीम ये मुकाबला हारेगी, ये उसका आईपीएल इतिहास का सबसे खराब सीजन साबित होगा। RR vs CSK के बीच हुए अब तक 31 मुक़ाबले हुए हैं, जिसमें CSK को 16 और राजस्थान रॉयल्स को 15 में जीत मिली है। हालांकि 2022 से हुए मैच में राजस्थान का पलड़ा 4-1 से भारी है।
राजस्थान-चेन्नई को मिले भविष्य के सितारे
आईपीएल 2025 के सीज़न में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का सफर प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा लेकिन इन टीमों ने कुछ नए सितारों को जरूर उभारा है। डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, और वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा बल्लेबाज़ों ने इस सीज़न में फैंस को भविष्य की झलक दिखाई है।
मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में RR का इस सीज़न का आखिरी मुकाबला होगा। अगर CSK RR को हरा देती है, तो राजस्थान अंक तालिका में सबसे नीचे खत्म करेगी-जो पहले सिर्फ 2020 में हुआ था जब लीग में केवल 8 टीमें थीं।
फॉर्म और फोकस में कौन?
नूर अहमद (CSK)
CSK के लिए इस सीज़न में सबसे चमकते सितारे रहे हैं अफगानिस्तान के युवा चाइनामैन गेंदबाज़ नूर अहमद। अब तक 20 विकेट ले चुके हैं और उनका औसत (17.25) इस सीज़न में 15 या उससे अधिक विकेट लेने वाले सभी गेंदबाज़ों में सबसे बेहतर है। KKR के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने मिडिल और डेथ ओवर में दो-दो विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया था।
रियान पराग (RR)
जब-जब संजू सैमसन चोट के कारण बाहर रहे, रियान पराग ने कप्तानी का जिम्मा संभाला। वह इस समय 390 रन पर हैं और अगर आज 10 रन बना लेते हैं, तो लगातार दूसरी बार 400 रन के आंकड़े को पार करेंगे। T20 वर्ल्ड कप 2026 भारत में होना है, ऐसे में यह मैच पराग के लिए खुद को साबित करने का मौका है।
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स: आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी।
कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज?
दिल्ली की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार रही है। यहां का औसत स्कोर 192 रन है। रविवार को इसी मैदान पर गुजरात ने 200 का लक्ष्य बिना विकेट गंवाए चेज किया था। छोटी बाउंड्री और संभावित ओस की वजह से एक और हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।