देखें वीडियो: RCB ने 18 साल बाद जीता पहला IPL खिताब, विराट कोहली की आंखों से छलके आंसू

RCB ने 18 साल बाद जीता पहला IPL खिताब, विराट कोहली की आंखों से छलके आंसू; देखें वीडियो
RCB Wins First IPL Title: आईपीएल 2025 में क्रिकेट प्रेमियों को उस पल का इंतज़ार आखिरकार खत्म हो गया, जिसका सपना हर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) फैन ने सालों से देखा था। विराट कोहली की अगुवाई वाली RCB ने 18 साल के लंबे इंतज़ार को खत्म करते हुए पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार को फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब अपने नाम किया।
फाइनल में रोमांचक जीत
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार योगदान दिया, जिससे एक मजबूत स्कोर खड़ा हो सका। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी।
𝙎𝙞𝙜𝙣𝙚𝙙. 𝙎𝙚𝙖𝙡𝙚𝙙. 𝙀𝙩𝙘𝙝𝙚𝙙 𝙞𝙣 𝙝𝙞𝙨𝙩𝙤𝙧𝙮 ✍️
— IndianPremierLeague (@IPL) June 3, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/U5zvVhcvdo#TATAIPL | #RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets pic.twitter.com/af6QB88Tfn
विराट कोहली हुए भावुक
जैसे ही जीत सुनिश्चित हुई, विराट कोहली की आंखों से आंसू छलक पड़े। ये पल सिर्फ उनकी कप्तानी का नहीं, बल्कि एक जज़्बे और जुनून का प्रतीक बन गया, जिसे फैंस ने सालों तक महसूस किया। ये जीत विराट, रजत पाटीदार या क्रुणाल पांड्या की ही नहीं, बल्कि उन लाखों प्रशंसकों की भी है जो हर हार के बाद भी RCB की जर्सी पहनकर अगले मैच के लिए तैयार हो जाते थे।
We’re not crying. You are.
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 3, 2025
pic.twitter.com/xIjM8lL9zl
हर फैन की जीत
RCB की ये ऐतिहासिक जीत हर उस फैन की है जिसने टीम को कभी हारते हुए भी अकेला नहीं छोड़ा। इस जीत ने साबित कर दिया कि अगर जज्बा और भरोसा कायम रहे, तो हारते-हारते भी जीत मुमकिन है।
Some teams win. Some teams live. This one believed. ❤️🔥
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 3, 2025
Result: 🏆 pic.twitter.com/TFA6QuK4uv
एक सीएसके फैन का सलाम
चेन्नई सुपर किंग्स के एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, "शुक्रिया RCB, तुमने बता दिया कि हारते-हारते भी जीतना मुमकिन है।" यह संदेश बताता है कि RCB की यह जीत क्रिकेट के दायरे से बाहर निकलकर हर खेल प्रेमी के दिल को छू गई है।
18 years of silence, screams, and scars -today , RCB rose not just as winners, but they also proved that faith beyond failure forges champions.#congratulationsRCB #RCBvPBKS pic.twitter.com/Burp2AWfyr
— Sanskar Jalan (@lakshjalan9) June 3, 2025
RCB की ट्रॉफी से सजी हुई नई शुरुआत
अब जब RCB ने पहली बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली है, तो यह जीत ना सिर्फ इतिहास में दर्ज हो गई है, बल्कि आने वाले सालों में टीम के आत्मविश्वास और विरासत की नई शुरुआत भी बन गई है।
CM सिद्धारमैया ने दी आरसीबी को बधाई
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की ऐतिहासिक जीत की सराहना की। उन्होंने विराट कोहली के समर्पण और प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए जीत को उचित और प्रतीकात्मक बताया। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर सीएम ने लिखा: "आईपीएल फाइनल में पंजाब को हराने और ट्रॉफी उठाने के लिए आरसीबी को बधाई। टीम ने एकजुट प्रदर्शन कर करोड़ों फैंस का सपना पूरा किया है।"