RCB Victory Parade: बेंगलुरु में जीत के जश्न में भगदड़, 11 की मौत, CM सिद्धारमैया ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, मृतकों को 10-10 लाख का मुआवजा

RCB Victory Parade: बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बुधवार (4 जून) को हुई भगदड़ ने RCB की ऐतिहासिक जीत के जश्न को मातम में बदल दिया। जानकारी के मुताबिक, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 11 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। मृतकों में कई बच्चे भी शामिल हैं और कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह हादसा तब हुआ जब RCB के फैंस टीम के सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जमा हो गए। बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की गई है। अधिकारियों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि RCB ने मंगलवार (3 जून) को पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर 18 साल के इंतजार के बाद अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था। विराट कोहली के नेतृत्व में टीम की यह जीत प्रशंसकों के लिए खास पल था, लेकिन यह दुखद घटना इस खुशी पर गहरा साया डाल गई।
ipl 2025 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री परेड लाइव अपडेट्स
Live Updates
- 4 Jun 2025 9:11 PM IST
मृतकों को 10-10 लाख का मुआवजा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने मृतकों के लिए 10-10 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही सरकार घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी।
- 4 Jun 2025 8:36 PM IST
सीएम सिद्धारमैया ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने इस घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "मैं इस घटना का बचाव नहीं करना चाहता। हमारी सरकार इस पर राजनीति नहीं करेगी। मैंने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और 15 दिन का समय दिया है। लोगों ने स्टेडियम के गेट भी तोड़ दिए। भगदड़ मच गई। किसी को इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। स्टेडियम की क्षमता केवल 35,000 लोगों की है, लेकिन 2-3 लाख लोग आए।"
#WATCH | Bengaluru stampede | Karnataka CM Siddaramaiah says, "I don't want to defend this incident. Our government will not do politics on this. I have ordered a magisterial inquiry and given 15 days' time. People even broke the gates of the stadium. There was a stampede. No one… pic.twitter.com/ZtPIqMthS3
— ANI (@ANI) June 4, 2025 - 4 Jun 2025 7:59 PM IST
बेंगलुरु हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''बेंगलुरु में हुई दुर्घटना बहुत ही दुखद है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द स्वस्थ हो जाएं।
The mishap in Bengaluru is absolutely heartrending. In this tragic hour, my thoughts are with all those who have lost their loved ones. I pray that those who are injured have a speedy recovery: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 4, 2025 - 4 Jun 2025 7:56 PM IST
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने घटना में घायलों और शोक संतप्त लोगों से मिलने बॉरिंग अस्पताल पहुंचे।
Visited Bowring Hospital to meet those injured and the bereaved in today’s unfortunate incident near Chinnaswamy Stadium. Saddened to witness their pain and speak to the victims during these difficult moments.
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) June 4, 2025
I assured them of the best medical care and full support from the… pic.twitter.com/fwb3hNlltM - 4 Jun 2025 7:48 PM IST
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हादसे पर जताया दुख
आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ पर मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने गहरा शोक जताया। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि हादसे में कई लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं, जिससे जीत की खुशी मातम में बदल गई। भीड़ की आशंका के चलते विजय जुलूस पहले ही रद्द कर दिया गया था, फिर भी स्टेडियम के पास भारी भीड़ के कारण दुर्घटना हो गई। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही जनता से संयम बरतने और सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की।
ಬೆಂಗಳೂರಿನ ಚಿನ್ನಸ್ವಾಮಿ ಕ್ರೀಡಾಂಗಣದಲ್ಲಿ ಆರ್ಸಿಬಿ ತಂಡದ ಗೆಲುವಿನ ಸಂಭ್ರಮಾಚರಣೆ ವೇಳೆ ನೂಕುನುಗ್ಗಲು ಉಂಟಾಗಿ ಹಲವರು ಪ್ರಾಣ ಕಳೆದುಕೊಂಡು, ಮತ್ತೆ ಕೆಲವರು ಗಂಭೀರ ಗಾಯಗೊಂಡ ಸುದ್ದಿ ಕೇಳಿ ತೀವ್ರ ಆಘಾತವಾಗಿದೆ.
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) June 4, 2025
ಈ ದುರಂತದ ನೋವು ಗೆಲುವಿನ ಸಂಭ್ರಮವನ್ನೂ ಅಳಿಸಿಹಾಕಿದೆ.
ಮೃತರ ಆತ್ಮಕ್ಕೆ ಶಾಂತಿ ಸಿಗಲಿ, ಗಾಯಗೊಂಡು ಆಸ್ಪತ್ರೆಯಲ್ಲಿ… - 4 Jun 2025 6:59 PM IST
भाजपा ने राज्य सरकार पर लापरवाही का लगाया आरोप
आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ पर कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा, "राज्य सरकार को इस त्रासदी की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। जब पूरा देश और कर्नाटक आरसीबी की जीत का जश्न मना रहा था, तब राज्य सरकार ने बिना किसी पूर्व तैयारी के विजय रैली निकालने की जल्दबाजी की, जिससे यह त्रासदी हुई। राज्य सरकार ने कभी पूर्व तैयारियों की परवाह नहीं की। उन्हें प्रचार में ज़्यादा दिलचस्पी थी। इसका नतीजा यह हुआ कि 11 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग आईसीयू में हैं। मैंने कुछ पीड़ितों से बात की, अंदर कोई पुलिस नहीं थी, कोई एम्बुलेंस सुविधा नहीं थी। सीएम को मामले को न्यायिक जांच के लिए भेजना चाहिए।"
#WATCH | Bengaluru: On the stampede during RCB victory celebrations, Karnataka BJP President BY Vijayendra says, "The state government should take full responsibility for this tragedy. When the whole country and Karnataka were celebrating RCB's victory, the state government's… pic.twitter.com/M7nUBc9vZN
— ANI (@ANI) June 4, 2025 - 4 Jun 2025 6:40 PM IST
भगदड़ पर डिप्टी सीएम का बयान
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने स्टेडियम के बाहर मचे भगदड़ पर कहा, "मैंने पुलिस कमिश्नर और सभी से बात की है। मैं बाद में अस्पताल भी जाऊंगा। मैं उन डॉक्टरों को परेशान नहीं करना चाहता जो मरीजों की देखभाल कर रहे हैं। अभी सटीक संख्या नहीं बताई जा सकती। हम लोगों से शांत रहने की अपील करते हैं। हमने कार्यक्रम को छोटा कर दिया। कार्यक्रम 10 मिनट में ही खत्म हो गया। हम सब कुछ सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं।"
#WATCH | Bengaluru | Karnataka Deputy CM DK Shivakumar says, "I have spoken to the Police Commissioner and everyone. I will also go to the hospital later. I do not want to disturb the doctors who are taking care of the patients. The exact number cannot be told now. We appeal to… pic.twitter.com/yo5cLfHYfX
— ANI (@ANI) June 4, 2025 - 4 Jun 2025 6:00 PM IST
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने विधान सौधा में आईपीएल 2025 चैंपियंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
#WATCH | Bengaluru | Karnataka Deputy CM DK Shivakumar felicitates the #IPL2025Champions #RoyalChallengersBengaluru at the Vidhana Soudha.#RoyalChallengersBengaluru clinched their first #IPL trophy yesterday after defeating Punjab Kings. pic.twitter.com/7aDKRA6gCM
— ANI (@ANI) June 4, 2025