R Ashwin: आर अश्विन को घर वापसी नहीं आई रास, एक बात पर CSK से मांगी सफाई

r ashwin csk ipl 2026
X

आर अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स से अपने रोल को लेकर स्पष्टता मांगी है। 

R Ashwin CSK: आर अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स से अलग हो सकते हैं। उन्होंने अगले ऑक्शन से पहले टीम से अपनी भूमिका को लेकर सफाई मांगी है। उसके बाद ही वो इस टीम के साथ अपने भविष्य पर फैसला करेंगे।

R Ashwin CSK: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर आर अश्विन ने अपनी फ्रेंचाइजी से पूछा है कि IPL 2026 में वे उनका इस्तेमाल कैसे करने वाले हैं। उन्होंने फ़्रेंचाइज़ी से कहा है कि अगर वह टीम की प्लानिंग में फ़ि‍ट नहीं बैठते तो उन्हें टीम से अलग होने में कोई दिक्कत नहीं।

अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा था और उन्होंने 14 में से 9 मैच खेले थे। यह साल उनके लिए एक तरह से घर वापसी जैसा था क्योंकि 9 सीज़न तक अलग-अलग टीमों से खेलने के बाद वो अपने शहर की टीम में लौटे थे। 2009 के डेब्यू सीज़न के बाद यह पहला सीज़न था, जब उन्होंने एक सीज़न में 12 से कम मैच खेले। यह उनका सबसे महंगा साल भी रहा क्योंकि उन्होंने प्रति ओवर 9.12 रन दिए। IPL में पहली बार उनकी इकॉनमी एक सीज़न में 8.50 के करीब रही।

रिलीज़ और ट्रेडिंग पर नज़र

IPL 2026 के लिए खिलाड़ियों को रिलीज़ करने की आखिरी तारीख़ ऑक्शन शेड्यूल पर निर्भर करेगी, जो अभी तय नहीं हुआ है। मेगा ऑक्शन हर तीन साल में होता है, जबकि मिनी ऑक्शन हर साल नवंबर से फरवरी के बीच आयोजित होता है। अगर किसी खिलाड़ी का ट्रेड होना है, तो यह ऑक्शन से एक हफ्ता पहले तक किया जा सकता है। अश्विन ने हाल ही में संजू सैमसन के साथ एक इंटरव्यू में ट्रेड की संभावना को मज़ाक में छेड़ा था।

IPL में अश्विन का सफर

अश्विन IPL के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज़ हैं। उन्होंने अपने IPL करियर की शुरुआत CSK से की थी और इसके बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंट, किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे। IPL 2025 में वह फिर CSK में लौटे।

CSK को अगले सीज़न से पहले कप्तानी को लेकर भी बड़ा फ़ैसला लेना है। IPL 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एमएस धोनी ने बीच सीज़न में कप्तानी संभाली थी। धोनी आमतौर पर साल के अंत में ट्रेनिंग शुरू करने के बाद ही अपने खेलने को लेकर टीम को संकेत देते हैं। पिछले साल CSK ने धोनी के मौजूद होने के बावजूद गायकवाड़ को कप्तान बनाया था और अगले सीज़न में भी यही रणनीति अपनाने की उम्मीद है, चाहे धोनी खेलें या नहीं।

अब देखना दिलचस्प होगा कि CSK अश्विन को अपने प्लान में रखती है या वह किसी दूसरी टीम में नई शुरुआत करते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story