Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर चाहते हैं विराट कोहली से ये खास गुर सीखें बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज आमिर सोहैल ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कप्तान कोहली की तारीफ की, और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को विराट कोहली से सीखने की सलाह भी दी।

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर चाहते हैं विराट कोहली से ये खास गुर सीखें बाबर आजम
X

दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली बतौर कप्तान (Virat Kohli As Captain) भी बहुत सफल रहे हैं। बतौर कप्तान विराट कोहली की खासियत है कि वह अपने साथ पूरी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को लेकर चलते हैं, और उन्हें प्रेरित भी करते हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज आमिर सोहैल (Aamir Sohail Cricketer) ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कप्तान कोहली की तारीफ की, और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam Captain) को विराट कोहली से सीखने की सलाह भी दी।

सोहैल ने कहा कि कप्तान कोहली दुनिया के महानतम कप्तानों में हैं, जो अपनी टीम के बाकी क्रिकेटर्स को भी प्रेरित करते हैं। विराट कोहली के कारण अन्य क्रिकेटर्स के खेल का स्तर बढ़ता भी है। सोहैल ने कहा कि अगर आप अच्छे खिलाड़ी हो, लेकिन अन्य क्रिकेटर्स आपसे कुछ सीख नहीं पा रहे हैं तो आपका खेल व्यर्थ है।

कोहली साथी क्रिकेटर को प्रेरित करते हैं - आमिर सोहैल

पूर्व बल्लेबाज आमिर सोहैल ने बाबर आजम को सलाह दी है कि उन्हें कप्तान कोहली से ये गुर सीखना चाहिए, कि कैसे अपने साथी क्रिकेट्स को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम में मियांदाद ऐसा करते थे, वहीं बाबर आजम में क्षमता है कि वो अच्छा करेंगे।

Also Read - कोरोना सेफ्टी के साथ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के टॉप खिलाड़ियों ने शुरू की ट्रेनिंग

सोहैल ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बाबर आजम और विराट कोहली को लेकर चर्चा होती है। बाबर आजम और विराट कोहली के कवर ड्राइव शॉट की तुलना भी अकसर की जाती है। आमिर सोहैल ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए 47 टेस्ट क्रिकेट मैच और 154 एकदिवसीय इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

और पढ़ें
Next Story